बेमेतरा

राजीनामा योग्य प्रकरणों में प्री-सीटिंग करा कर आपसी सुलह के प्रकरण सुलझाने जोर
22-Feb-2025 2:37 PM
राजीनामा योग्य प्रकरणों में  प्री-सीटिंग करा कर आपसी सुलह  के प्रकरण सुलझाने जोर

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 22 फरवरी। बृजेन्द्र कुमार शास्त्री प्रधान जिला न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा की अध्यक्षता व निधि शर्मा, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा की उपस्थिति में न्यायिक अधिकारीगणों की बैठक हुई।

8 मार्च आगामी नेशनल लोक अदालत के माध्यम से न्यायालय में राजीनामा योग्य आपराधिक प्रकरणों, धारा 138, परकाम्य लिखित अधिनियम, मोटर दुर्घटना दावा प्रकरण, बैंक रिकवरी प्रकरण, सिविल प्रकरण, प्री-लिटिगेशन प्रकरण का निराकरण किया जाना है।

 बैठक में न्यायाधीशों को अधिक से अधिक राजीनामा योग्य प्रकरणों में पक्षकारों के मध्य प्री-सीटिंग करा कर आपसी सुलह समझौते से प्रकरणों का निराकरण कराने के लिए चर्चा की गई। अध्यक्ष ने बैठक में बैंक अधिकारीगण को नेशनल लोक अदालत के सफल कियान्वयन के लिए अधिक से अधिक प्री-लिटिगेशन एवं चेक बाउंस के प्रकरणों को समय-सीमा में चिन्हांकित कर निराकरण के लिए प्रस्तुत करने एवं नोटिस तामिली कराने का निर्देश दिया। अधिकारीगण को यह भी कहा कि ऐसे विशेष प्री-लिटिगेशन मामलें जिनमें नोटिस तामिल से पक्षकार यदि बच रहे है तो उनकी सूची बनाकर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा के माध्यम से क्षेत्राधिकार के थाना प्रभारी के साथ समन्वय स्थापित कर पक्षकारों के साथ सौहाद्रपूर्ण रूप से राजीनामा कराने का प्रयास किया जा सकता है। अध्यक्ष ने पक्षकारगण के मध्य विवाद को वैकल्पिक समाधान के तहत सम्भावनाओं को तलाश करते हुए पक्षकारों की दिन-प्रतिदिन प्री-सीटिंग कर लोक अदालत में उनके मध्य राजीनामा किये जाने का यथा संभव प्रयास किये जाने का निर्देश भी दिया।


अन्य पोस्ट