बेमेतरा

बिजली के लिए किसानों ने घेरा मारो सब स्टेशन
11-Feb-2025 3:00 PM
बिजली के लिए किसानों  ने घेरा मारो सब स्टेशन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 11 फरवरी।
नवागढ़ ब्लॉक में सात दिनों से सिंचाई के लिए पानी नहीं मिलने से नाराज ग्राम गुंजेरा, भिलौनी, झुलना, चक्रबाय, मनोधरपुर, भोपसरा एवं मारो के किसान सोमवार को सुबह सब स्टेशन का घेराव कर दिए। 

किसानों ने लिखित में दिया कि यदि एक सप्ताह में बिजली समस्या दूर नहीं की गई तो चक्काजाम करेंगे। किसानों ने रवि फसल सूखने पर गहरी नाराजगी व्यक्त की है। 

किसानों की पीड़ा जानने जिला पंचायत सदस्य अंजू बघेल मौके पर पहुंचे हर संभव सहयोग का भरोसा दिया। जेई ने किसानों को अटल ज्योति से अधिक से अधिक बिजली आपूर्ति करने एवं लो वोल्टेज की समस्या के समाधान का आश्वासन दिया जिसके बाद किसान माने।


अन्य पोस्ट