बेमेतरा

मतपेटी की तकनीकी जानकारियां दी
09-Feb-2025 4:30 PM
मतपेटी की तकनीकी जानकारियां दी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 9 फरवरी।
त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के तहत जिले के चारों जनपद पंचायत बेमेतरा, नवागढ़, साजा और बेरला में निर्वाचन के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम दो पालियों में आयोजित किया गर्या। 

प्रशिक्षण के दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रणबीर शर्मा ने स्वयं उपस्थित होकर प्रशिक्षण का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रशिक्षण ले रहे अधिकारियों और कर्मचारियों से संवाद किया और मास्टर ट्रेनर्स को निर्देशित किया कि वे निर्वाचन संबंधी सभी आवश्यक जानकारियां विस्तृत रूप से दें। श्री शर्मा ने यह भी कहा कि निर्वाचन के दिन किसी भी प्रकार की समस्या न उत्पन्न हो, इसके लिए प्रशिक्षण सटीक और प्रभावी होना चाहिए। 

इस दौरान कलेक्टर ने प्रशिक्षण प्रक्रिया के विभिन्न पहलुओं का अवलोकन किया और कर्मचारियों से उनकी तैयारियों के बारे में चर्चा की। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों से पूरी निष्ठा और जिमेदारी के साथ निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण करने को कहा ताकि जिले में चुनाव निष्पक्ष और सफलतापूर्वक संपन्न हो सके। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी अंकिता गर्ग, जिला पंचायत सीईओ टेकचंद अग्रवाल, एसडीएम दिव्या पोटाई, जिला शिक्षा अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर ने प्रशिक्षण में भाग लेने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को मतपेटी की संरचना, उपयोग विधि और उसकी सुरक्षा से जुड़ी तकनीकी पहलुओं की जानकारी प्रदान की। इसके साथ ही, मतपेटियों की सीलिंग प्रक्रिया, मतपत्रों की गिनती और उसकी सुरक्षा को लेकर भी अहम निर्देश दिए गए।
 


अन्य पोस्ट