बेमेतरा

महिलाओं को प्रज्ञा निर्वाणी ने दिलाया मतदान का संकल्प
09-Feb-2025 4:25 PM
महिलाओं को प्रज्ञा निर्वाणी ने दिलाया मतदान का संकल्प

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 9 फरवरी।
पहले मतदान फिर जलपान कोदवा सनकपाट में ग्रामीण महिलाओं के बीच पहुंच कर लोकतंत्र के मज़बूती के लिए मतदान को आवश्यक बताते हुए मतदान के महत्व को समझाया और संकल्प दिलाया कि अपने मत का प्रयोग अपने क्षेत्र के विकास के लिए ज़रूर करें। 

पूर्व जि़ला पंचायत सदस्य प्रज्ञा निर्वाणी ने कहा कि लोकतंत्र में आधि आबादी की हिस्सेदारी सरकार ने नियत की है तो महिलाओं की पूरी जि़म्मेदारी बनती है कि अपने मत का प्रयोग करें और लोकतंत्र को मज़बूत बनाने में सही प्रत्याशी के चयन में अपनी भूमिका निभाये। महिलाओं ने विश्वास दिलाया कि प्रज्ञा दीदी के आह्वान पर मतदान सबसे प्रथम करेंगे उसके बाद ही रसोई में जाकर जलपान बनायेंगी और ग्रहण करेंगी। पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने ग्रामीण महिलाओं के बीच पहुँचकर उन्हें अपना वोट ज़रूर देने के लिए प्रेरित कर रही है ताकि वोटिंग के दौरान ग्रामीण महिलाओं के कम प्रतिशत को बढ़ाया जा सके।

इस दौरान उन्होंने प्रथम बार मत का प्रयोग कर रही युवतियों से भी चर्चा कर अपने मत का प्रयोग का आधार जाति-पाति न देखकर बिना किसी लोभ या लालच के योग्य और काबिल प्रत्याशी को परख कर मतदान करने की समझाइश दी।


अन्य पोस्ट