बेमेतरा

साढ़े 52 लाख से अधिक के मादक पदार्थ किए नष्ट
31-Jan-2025 2:45 PM
साढ़े 52 लाख से अधिक के मादक पदार्थ किए नष्ट

25 प्रकरणों के थे मादक पदार्थ 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
बेमेतरा, 31 जनवरी।
जिले के विभिन्न थाना, चौकी में जब्त 52 लाख 57 हजार से अधिक के मादक पदार्थ नष्ट किए गए, इनमें 25 प्रकरणों के मादक पदार्थ थे।
ज्ञात हो कि जिले के विभिन्न थाना, चौकी में जब्त मादक पदार्थो के नष्टीकरण के लिए जिला स्तरीय औषधि निपटान समिति गठित की गई थी। जिसमें 29 जनवरी को थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा क्षेत्रांर्गत बायोटेक युल्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी पथर्रा में जलाकर विधिवत नष्टीकरण की कार्यवाही की गई।

जानकारी हो कि दुर्ग रेंज के बेमेतरा जिले के विभिन्न थाना व चौकी में जब्त 25 प्रकरणों में प्रयुक्त मादक पदार्थो को नष्ट किया गया है जिसमें जिला के सिटी कोतवाली बेमेतरा के 11 प्रकरणों में 425 किलो 500 ग्राम गांजा, थाना खहरिया के 2 प्रकरणों में 97 किलो 590 ग्राम गांजा, थाना बेरला के 5 प्रकरणों में 16 किलो 896 ग्राम गांजा, थाना साजा के 1 प्रकरण में 1 किलो 35 ग्राम गांजा, थाना दाढ़ी 02 प्रकरणों में 05 किलो 286 ग्राम गांजा, चौकी खण्डसरा में 03 प्रकरणों में 13 किलो 907 ग्राम गांजा, चौकी मारो 01 प्रकरण में 01 किलो 832 ग्राम गांजा, कुल 25 प्रकरणों में 562 किलो 46 ग्राम गांजा, कीमती लगभग 52 लाख 57 हजार 9 सौ रूपये को बायोटेक युल्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी पथर्रा में जलाकर नष्टीकरण किया गया।
 इस नष्टीकरण कार्यवाही में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बेमेतरा रामकृष्ण साहू, सहायक आयुक्त आबकारी अधिकारी बेमेतरा प्रमोद कुमार, डीएसपी कमल नारायण शर्मा, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, एसडीओपी बेरला विनय कुमार, निरीक्षक कृष्णकांत सिंह, प्रधान आरक्षक खूबचंद बघेल, राजीव शर्मा एवं बायोटेक युल्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी पथर्रा के पदाधिकारी व जिले के अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।
 


अन्य पोस्ट