बेमेतरा

राष्ट्रीय साधन सह प्रावीण्य छात्रवृत्ति परीक्षा के पूर्व बच्चों ने दिया मॉक टेस्ट
29-Jan-2025 2:38 PM
राष्ट्रीय साधन सह प्रावीण्य छात्रवृत्ति परीक्षा के पूर्व बच्चों ने दिया मॉक टेस्ट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 29 जनवरी।
शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला भरचट्टी विकासखण्ड बेरला में प्रत्येक सप्ताह राष्ट्रीय साधन सह प्रावीण्य छात्रवृत्ति परीक्षा का ऑफलाइन आयोजन किया जा रहा है।

कक्षा आठवीं में पढऩे वाले 6 विद्यार्थी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। परीक्षा में 100 प्रश्न पर आधारित तार्किक व विषय आधारित मॉक टेस्ट में मूल्यांकन ओएमआर शीट के माध्यम से लिया जा रहा है। बेरला ब्लॉक में इस वर्ष कुल 800 आवेदन जमा हुए हैं। 

ब्लॉक के शिक्षक राजेश यादव, सुरेंद्र पटेल, केवरा सेन ,जोगीराम वर्मा, ओमप्रकाश साहू एवं अधिकारियों के सहयोग से ऑनलाइन की तैयारी लगातार कराई जा रही है। शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला भरचट्टी में परीक्षा की तैयारी करवा रही शिक्षिका हीरकणी साहू ने बताया कि बच्चों की तैयारी शाला समय के अतिरिक्त समय देकर स्वयं के व्यय से बच्चों के लिए गाइड व प्रश्न पत्र उपलब्ध करवा रही हैं। उनके द्वारा ओएमआर सीट को समय पर कैसे भरना है सिखाया गया क्योंकि बच्चे समय पर प्रश्नों को पूर्ण नहीं कर पाते हैं।

पालकों से चर्चा करके बच्चों को प्रेरित करने एवं साधन उपलब्ध कराने कहा गया है। बच्चों की तैयारी में शाला के सभी विषय शिक्षक नीलकंठ साहू, आशीष पांडेय एवं कमलेश्वरी सेन का सहयोग रहता है।


अन्य पोस्ट