बेमेतरा

राज्यपाल सम्मान से पुरस्कृत व्याख्याता भुवन लाल का सम्मान
29-Jan-2025 2:38 PM
राज्यपाल सम्मान से पुरस्कृत व्याख्याता भुवन लाल का सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 29 जनवरी। 
बेरला विकासखंड के ग्राम लावातरा में 76वां गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास  के साथ मनाया गया। इस अवसर पर ग्राम के जनप्रतिनिधियों , ग्रामवासियों, शिक्षकों एवं विद्यालयीन बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई तथा गांव के विभिन्न स्थानों पर संस्था प्रमुख एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। 

सर्वप्रथम शासकीय हाईस्कूल लावातरा में संस्था प्रमुख रविशंकर देशलहरे, ग्राम पंचायत लावातरा में सरपंच सीताबाई कुर्रे, शासकीय  पशु औषधालय में ग्राम के वरिष्ठ नागरिक पोखन राम साहू, शासकीय डाकघर लावातरा में पूर्व सरपंच सरजू राम साहू , गांधी चौक में ग्राम के वरिष्ठ नागरिक नेहरू साहू ,आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक  में जनपद सदस्य मनोज साहू तथा आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक  में सेवक राम साहू अध्यक्ष शाला प्रबंधन एवं विकास समिति शासकीय हाई स्कूल लावातरा के द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। अंत में शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला प्रांगण लावातरा में वरिष्ठ प्रधान पाठक पुष्कर कुमार परगनिहा के द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया।

इस अवसर पर राज्यपाल पुरस्कार से पुरस्कृत, संभाग स्तरीय मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण शिक्षाश्री सम्मान से सम्मानित, विद्यालय एवं विद्यार्थियों प्रति समर्पित अवकाश के दिनों में तथा नवोदय की तैयारी कराने वाले तथा विभिन्न राज्यों में सम्मानित होकर जिले का नाम रोशन करने वाले शासकीय हाई स्कूल लावातरा के व्याख्याता भुवन लाल साहू को प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक एवं हाईस्कूल टीचर स्टाफ द्वारा शाल, श्रीफल एवं मोमेंट से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्काउट मास्टर अनुज राम साहू व्याख्याता शासकीय हाई स्कूल लावातरा के मार्गदर्शन में स्काउट गाइड के क्षेत्र में राज्यपाल प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों निहारिका साहू, वंदना साहू, दामिनी निषाद , सुमन साहू, पायल साहू, तुषार साहू तथा जिला स्तरीय आपदा प्रबंधन शिविर में शामिल होने वाले वैष्णवी साहू, भावना साहू, मुकेश पाटिल और गजेंद्र साहू को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। 

विद्यालयीन बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी  प्रस्तुत किया गया। आभार प्रदर्शन पुष्कर कुमार परगनिहा प्रधान पाठक शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला लावातरा के द्वारा किया गया। 


अन्य पोस्ट