बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 29 जनवरी। नगरीय निकाय के अध्यक्ष व पार्षद पद के लिए नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन मंगलवार को दोनों दल के अधिकृत व निर्दलीय प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया। अध्यक्ष पद के लिए 5 दावेदारों ने नामांकन दाखिल किए हैं।
अंतिम दिन कांग्रेस द्वारा दाढ़ी व नवागढ़ नगर पंचायत अध्यक्ष व पार्षद पद के लिए अधिकृत प्रत्याशियों की सूची जारी की गई। नगरीय निकाय के अलावा जिला पंचायत सदस्य के लिए जारी नामांकन प्रक्रिया के दौरान सभी 14 सीटों के लिए 24 दावेदारों ने नामांकन लिया है। जिला पंचायत सदस्य के लिए दो दिन के दौरान 48 दावेदारों ने नामांकन लिया है पर एक भी फॉर्म जमा नहीं किया गया है।
जानकारी हो कि बेमेतरा नगर पालिका समेत 10 निकायों के लिए जारी निर्वाचन प्रकिया के दौरान अध्यक्ष व पार्षद पद के लिए नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन भारी जद्दोजहद की स्थिति रही। तहसील कार्यालय परिसर के अंदर रिटर्निंग कक्ष में भाजपा के विजय सिन्हा, पंचू साहू, संतोष वर्मा, नीतू कोठारी, विकास तंबोली, यशवंत लहरे, पुष्पा साहू, रवि मुलवानी, दीनानाथ साहू, खिलेश्वरी पाटिल, सजनी यादव, चांदनी सरोज दत्ता, शिल्पा बघेल, निखिल साहू, अर्जुन ठाकुर, भानूराम साहू, हेमलता शर्मा, गौरव साहू, आकिब मलकानी, गायत्री देवांगन, अशोक शर्मा व लक्की साहू ने दूसरा सेट नामांकन दाखिल किया है, जिसके बाद विधायक दीपेश साहू, योगेश तिवारी, राजेंद्र शर्मा व अन्य पदाधिकारियों की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन कर रैली निकाली गई, जो शहर के प्रमुख मार्ग से होकर गुजरी।
पूर्व विधायक के साथ गाजा-बाजा लेकर निकले कांग्रेसी
कांग्रेस कार्यालय से पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा के साथ पार्टी की अधिकृत अध्यक्ष प्रत्याशी सुमन गोश्वामी , राघवेंद्र मनु, रीता पांडेय,नारायण छाबड़ा, राजू साहू, चंपा बाई वर्मा, हेमिन यादव, रोमन सिंह वर्मा, नेहा टंडन ,अखिलेश मिंता नामदेव, रूप सिंह वर्मा, मनोज शर्मा ,प्रकाश ठाकुर, टोकेश्वर साहू, रश्मि फड़ेंद्र मिश्रा, दिव्या यादव, रवींद्र देवांगन, हरजिंदर चावला, बीकू मानिकपुरी, विकास चौबे व वाहिद रवानी गाजियाबाद के साथ रैली निकाली।
अध्यक्ष पद के लिए सभी निकायों में 43 दावेदार
अंतिम दिन तक जिले के बेमेतरा नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए 5 नामांकन, बेरला के लिए 4, साजा के लिए 4 , थान खमरिया 5 , देवकर 7 , परपोड़ी 2 ,नवागढ़ 4 ,दाढ़ी 4 , भिभौरी 6 व कुसमी के लिए 2 नामांकन दाखिल किए गए हैं। जिले के 10 निकाय के 10 अध्यक्ष पद के लिए 43 दावेदार नामांकन दाखिल कर चुके हैं, जिसमें सबसे अधिक देवकर नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के लिए 10 दावेदार है।
निर्दलीय ने भी नामांकन दाखिल किया
दोनों राष्ट्रीय दल के अलावा नगर पालिका अध्यक्ष व पार्षद पद के लिए निर्दलीय दावेदारों ने भी ताल ठोकी है। मंगलवार को निर्धारित समय तक अध्यक्ष पद के लिए 5 दावेदारों ने नामांकन किया जिसमें शिव कुमार साहू और घनश्याम देवानंद शामिल है। पार्षद के लिए वार्ड 1 में राजकुमार कोसले, वार्ड 2 में रजनी श्रीवास्तव नेहा चौहान, वार्ड 3 अनिल कुमार साहू, वार्ड 4 आशुतोष पांडे, दीपक तिवारी, वार्ड 5 भाई मौर्य वार्ड 14 अजय कुमार सोनी वार्ड 17 घनश्याम देवांगन ने नामांकन भरा।
156 पार्षद पद के लिए 503 नामांकन
जिले के 10 निकायों के 156 पार्षद पद के लिए निर्वाचन होना है, जिसके लिए सोमवार तक 224 नामांकन दाखिल किए। जिसके बाद आज 279 नामांकन दाखिल किए गए हैं। अंतिम दिन तक कुल 503 नामांकन दाखिल किए गए हैं, जिसमे बेेमेतरा नगर पालिका के 21 वार्ड के 68, बेरला के 15 वार्ड के लिए 47, साजा के 15 वार्ड के लिए 39, थानखहरिया के 15 वार्ड के लिए 37, देवकर के 15 वार्ड के लिए 53, परपोड़ी के 15 वार्ड के लिए 33, नवागढ़ के 15 वार्ड के लिए 55, दाढ़ी के 15 वार्ड के लिए 57, भिभौरी के 15 वार्ड के लिए 54 और कुसमी के 15 वार्ड के लिए 60 नामांकन दाखिल किए गए हैं।
जिला पंचायत सदस्य के लिए 48 ने फॉर्म लिए
जिला पंचायत सदस्य के कुल 14 पद के लिए सोमवार को 24 नामांकन लिए गए हैं। वहीं मंगलवार को 24 नामांकन लिए गए। दो दिन के दौरान 48 नामांकन लिए गए पर जमा करने वालों की संया शून्य है।


