बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 28 जनवरी। गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला पंचायत सदस्य प्रज्ञा निर्वाणी मुरकी में राहेर पिटती महिलाओं के बीच पहुँच कर उनका हाल-चाल जाना। ग्रामीण महिलाओं को गणतंत्र दिवस के अवसर पर तिल लड्डू वितरित कर उनका मुँह मीठा कराया।
प्रज्ञा निर्वाणी ने महिलाओं को गणतंत्रदिवस के महत्व को समझाते हुए कहा कि आज ही के दिन बाबा साहब भीमराव अंबेडकर द्वारा रचित भारत के संविधान को देश में लागू किया गया था और ये उसी संविधान का परिणाम है कि स्वतंत्र भारत देश में महिलाओं को भी उनके अधिकार पुरुषों के बराबर मिले। महिलायें घर की डेहरी लांघ कर शिक्षा,स्वास्थ्य, राजनीति और व्यापार जैसे तमाम क्षेत्रों में अपना हुनर और कौशल दिखा रही हैं। अगर महिलाओं को अवसर मिला है तो वह अवसर संविधान की किताब से मिला है।
इस दौरान जिला पंचायत सदस्य प्रज्ञा निर्वाणी ने महिलाओं को से सहायता समूह बनाकर ऊद्यम करने की भी सलाह देते हुए महतारी वंदन योजना को ग्रामीण महिलाओं के अपने आत्मसम्मान और छोटे छोटे आपको को पूरा करने की एक दूरदृष्टिपूर्ण योजना भी बतलाया जिसका लाभ उठाने की बात कही है।
इस दौरान नीमा माथुर,जगत बाई,सबनी ध्रुव,निर्मला सेन आशा निषाद के साथ मिलकर जिला पंचायत सदस्य प्रज्ञा निर्वाणी ने भी राहर पिट कर दाना निकालना महिलाओं से सीखा।


