बेमेतरा

डाइट में योग शिक्षा उन्मुखीकरण का पांच दिनी प्रशिक्षण, जानेंगे योग की बारीकियां
25-Jan-2025 3:16 PM
डाइट में योग शिक्षा उन्मुखीकरण  का पांच दिनी प्रशिक्षण,  जानेंगे योग की बारीकियां

बेमेतरा, 25 जनवरी। जिले के प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक, हाई स्कूल व हायर सेकंडरी में अध्यापनरत शिक्षकों व्याख्याताओं का पांच दिवसीय योग शिक्षा उन्मुखीकरण प्रशिक्षण 27 जनवरी से 31 जनवरी तक डाइट में आयोजित किया जाएगा। 

इस प्रशिक्षण की सफलतापूर्वक क्रियान्वयन के लिए शुक्रवार को डाइट बेमेतरा में प्राचार्य जेके घृतलहरे और योग प्रशिक्षण प्रभारी थलज कुमार साहू की उपस्थिति में जिले के तीनों मास्टर ट्रेनर्स, भरत लाल साहू शिक्षक पिकरी, दीपक कुमार यादव शिक्षक प्रतापपुर, रंजीता वर्मा तिवरैया की एक आवश्यक बैठक रखी गई। जिसमें पांच दिवसीय योग प्रशिक्षण की विस्तृत रूपरेखा बनाई गई। बैठक में उपस्थित डाइट प्राचार्य जे के घृतलहरे ने कहा पिछले वर्ष की तुलना में इस बार का योग शिक्षा उन्मुखीकरण प्रशिक्षण बहुत ही बेहतरीन होने वाला है। हम सबको यह ध्यान रखना है कि योग ही हमारे जीवन का आधार है। योग को हमें अपने दैनिक जीवन में शामिल करना ही होगा।
क्योंकि योग से ही शरीर स्वस्थ रहता है और स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है।
 


अन्य पोस्ट