बेमेतरा

भाजपा-कांग्रेस ने नहीं खोले पत्ते, प्रचार के लिए कम है समय
24-Jan-2025 2:58 PM
भाजपा-कांग्रेस  ने नहीं खोले पत्ते, प्रचार के लिए कम है समय

प्रत्याशियों का जनता तक पहुंचना बड़ी चुनौती 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 24 जनवरी।
नगर पालिका अध्यक्ष पद एवं पार्षद के लिए भाजपा व कांग्रेस दोनों के सामने दावेदारों की लंबी फेहरिस्त में से अधिकृत प्रत्याशियों की सूची अब तक सामने नहीं आई है। अधिकृत प्रत्याशी की घोषणा करने में देरी करने वाले दल को प्रचार व चुनाव प्रंबधन में नुकसान झेलना पड़ सकता है।

नगर के अध्यक्ष पद के लिए भाजपा के पास 22 दावेदारों ने आवेदन दिया है। वही कांग्रेस के सामने 9 दावेदारों ने अपना पक्ष रखा है। जानकारी हो निकाय निर्वाचन के लिए 31 जनवरी तक नामांकन दाखिल करने के लिए अंतिम दिवस निर्धारित किया गया है। वहीं निकायों के लिए नामांकन की कार्यवाही 22 जनवरी से प्रारंभ हो चुकी है जिसका गुरूवार को दूसरा दिन था। 

जिले के बेमेतरा नगर पालिका के साथ अन्य 9 निकायों के अध्यक्ष एवं पार्षद पद के लिए दोनों दल ने अपने अधिकृत दावेदारों का पिटारा नहीं खोला है जिसकी वजह से दावेदारी करने वालो में बेचैनी बनी हुई है। वहीं अंतिम तिथि के बाद केवल 10 दिन का समय दावेदारों को अपने मतदाताओं तक पहुंचने के लिए मिलेगा ।

वार्डों में भी दावेदार अधिक
21 वार्ड के लिए भाजपा ने प्रभारी नियुक्त किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पार्षद पद के लिए भाजपा के वार्ड प्रभारियों के पास लगभग सभी वार्ड में 4 से 5 लोगों ने आवेदन दिया है। मिली जानकारी के कुछ वार्डो को लेकर चर्चा है जिसके अनुसार वार्ड एक में यशवंत लहरे, रोहित अनंत, आषिक बंजारे एवं दिनेश कोशले, वार्ड दो में पुष्पा साहू, सीमा अनंत, लछनी लहरे, रजनी श्रीवास्तव, उतरा देवी राजपूत, सरिता अनंत, वार्ड 7 से सजनी यादव, देहुती धर्मेंन्द साहू, फिरंतीन साहू एवं वार्ड 20 में राकेश मोहन शर्मा, अशोक शर्मा एवं छत्रपाल दास मानिकपुरी ने आवेदन सौंपा है।

गुरुवार को 11 लोगों ने लिया नामांकन 
रिटर्निंग कार्यालय में गुरूवार को राजेन्द्र मिश्रा वार्ड 20, हीरामणी साहू वार्ड 15, अनिल साहू वार्ड 3, रूप सिह साहू वार्ड 11, लिलेष साहू वार्ड 3, राजू लाल सहाू वार्ड 5 अब्दुल वाहिद रवानी वार्ड 21, शाहीन रवानी वार्ड 21 के लिए नामांकन फार्म लिया गया है। आज दूसरे दिन भी नामांकन फार्म जमा करने वालो की संया निरंक रही ।

अध्यक्ष पद के लिए भाजपा के पास अधिक नाम 
एक मात्र नगर पालिका के अध्यक्ष पद को लेकर सबसे अधिक रस्साकसी की स्थिति है। भाजपा प्रभारी के सामने अध्यक्ष पद के लिए अपना आवेदन सौंपने वाले शिव साहू, विजय सिन्हा, मोतीलाल मोन्टी साहू, पंचूराम साहू, गिरीश गबेल, सुरेष पटेल, ललिता साहू, अनिल रजक, प्रणीश रजक, गौरव साहू, नरेश साहू, विकास तंबोली, चंद्रशेखर वर्मा, देवराम साहू, डॉ. लालाराम साहू, योगेश वर्मा, उमेश्वरी साहू, राजू देवांगन, सजनी यादव, लक्की साहू एवं राखी अनिल साहू शामिल है जिसमें से 3 नाम का पैनल तैयार कर प्रदेश को सौंपा जायेगा। कांग्रेस के पयवेक्षक अरूण वोरा के सामने दावेदारी पेश करने के लिए 9 लोगों ने आवेदन सौंपा है जिसमें शकुंतला साहू, सुमन गोस्वामी, लुकेश वर्मा, बसंतदास मानिकपुरी, शत्रुहन साहू, घनश्याम देवांगन, जयगंगासागर सोनी, अखिलेश नामदेव, डेनिम सेन शामिल है।

अवकाश के दिन भी नामांकन जमा होगा 
छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देश के अनुसार 25 जनवरी को भी जिले के सभी 10 निकायों के लिए नाम निर्देशन फार्म लेने की कार्यावाही जारी रहेगी । उक्त तिथि में अध्यक्ष व पार्षद पद के लिए नामांकन प्रकिया सुबह 10 बजे से 3 बजे तक निर्धारित किया गया है।
 


अन्य पोस्ट