बेमेतरा

ट्रैक्टर-ट्रॉली को ठोकर मारते मकान में घुसा मालवाहक, बाल-बाल बचे लोग
24-Jan-2025 2:52 PM
ट्रैक्टर-ट्रॉली को ठोकर मारते मकान में घुसा मालवाहक, बाल-बाल बचे लोग

 नशे में था चालक, जुर्म दर्ज

बेमेतरा, 24 जनवरी। दुर्ग रोड में मालवाहक वाहन सडक़ किनारे खड़ी तीन ट्रैक्टर- ट्रॉली को ठोकर मारते हुए दुकान में जा घुसा। हादसे में दुकान से लगे मकान में रहने वाले लोग बाल-बाल बच गए। पुलिस ने मालवाहक वाहन के चालक के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।

प्रत्यक्षदशियों के अनुसार मालवाहक चालक नशे की हालत में था, जिससे हादसा हुआ।

 जानकारी के अनुसार 21 जनवरी की रात सिंघौरी वार्ड दुर्ग रोड में मालवाहक के चालक ने तेज व लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए सडक़ किनारे खड़े तीन ट्रॉली को ठोकर मार दी, जिससे दुकान व मकान भी क्षतिग्रस्त हो गया। रिपोर्टकर्ता संदीप पांडे के अनुसार हादसे में नुकसान हुआ है पर अंदर रहने वाले लोग बाल-बाल बच गये। वाहन चालक के खिलाफ 281, 324 चार बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया गया है।


अन्य पोस्ट