बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 23 जनवरी। जिले के 10 निकायों के लिए अध्यक्ष व पार्षद पद के लिए जारी निर्वाचन प्रकिया के प्रथम दिन बुधवार को एक भी नामांकन फॉर्म जमा नहीं हुआ है। बेमेतरा नगर पालिका के 21 वार्ड में से केवल चार वार्ड के लिए नामांकन फॉर्म लिया गया। जबकि दाखिल करने वालों की संख्या निरंक रही। बेरला, साजा, थानखम्हरिया, देवकर, पारपोड़ी, नवागढ़, दाढ़ी, भिभौरी व कुसमी में एक भी नामांकन दाखिल नहीं किया गया। नवगठित कुसमी नगर पंचायत के लिए प्रथम दिन कोई नामांकन फॉर्म लेने नहीं पहुंचा।
जानकारी हो कि बेमेतरा नगर पालिका अध्यक्ष पद व 21 वार्ड पार्षद के लिए अधिसूचना जारी किए जाने के बाद बुधवार को नामांकन फॉर्म लेने व जमा करने की प्रक्रिया स्थानीय तहसील कार्यालय के निर्धारित रिटर्निंग ऑफिसर कक्ष में समय पर मतदाता सूूची, नामांकन फॉर्म व अन्य आवश्यक दस्तावेज के साथ टीम के सदस्य उपस्थित हुए। सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक। पार्षद पद आरक्षित वर्ग के लिए वार्ड 14 निवासी अजय स्वर्णकार, घनश्याम देवांगन वार्ड 17, भोजेन्द्र निर्मलकर वार्ड 21 व मनोज शर्मा ने वार्ड 11 के पार्षद पद के लिए नामांकन फॉर्म लिया। प्रथम दिन कुल चार फॉर्म खरीदे गए। सभी फॉर्म पार्षद पद के लिए खरीदे गए। एक भी नामांकन अध्यक्ष पद के लिए नहीं लिया गया।
156 पार्षद पद के लिए हो रहा है चुनाव
जिले के 10 निकायों में बेमेतरा नगर पालिका एवं 9 नगर पंचायत के लिए जारी निर्वाचन प्रकिया के दौरान आने वाली 11 फरवरी को निकाय अध्यक्ष पद के 10 और पार्षद के 156 पद के लिए मतदान होना है। कुल 166 पद के लिए प्रथम दिन नामांकन दाखिल करने की बोहनी तक नसीब नहीं हुई। दूसरी तरफ दावेदारी करने वाले फिलहाल अपना टिकट फाइनल कराने के फेर में हैं।
तैयारी में किसी प्रकार से कोई कमी नहीं होगी
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चुनाव के सभी चरणों के लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने कहा कि त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव और नगरीय निकाय चुनाव के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है।
प्रत्याशियों की घोषणा का इंतजार
निर्वाचन के लिए चुनाव के मैदान में किस्मत अजमाने के लिए दावेदारों को अपने दल से टिकट मिलने का इंतजार है। वहीं भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के पास अध्यक्ष व पार्षद पद के लिए समय रहते प्रत्याशी चयन करने के लिए अंतिम निर्णय लेने के लिए कार्यक्रम प्रारंभ होने के बाद दवाब बढ़ गया है। जानकर बातते हैं कि समय रहते घोषणा करने से दावेदार अधिक मतदाताओं तक पहुच सकेंगे। वरना मतदान के पूर्व 21 वार्ड के सभी मतदाताओं तक अध्यक्ष प्रत्याशी का पहुंचना मुश्किल हो सकता है। फिलहाल अध्यक्ष पद पर निर्दलीय चुनाव लडऩे वालों ने अभी से जनसंपर्क शुरु कर दिया है।
कलेक्टर पहुंचे बेमेतरा रिटर्निंग कार्यालय
बुधवार को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रणबीर शर्मा ने तहसील कार्यालय में नाम निर्देशन पत्र भरने की प्रक्रिया का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने बेमेतरा एसडीएम कार्यालय परिसर में जाकर नाम निर्देशन पत्रों की जांच की और समस्त चुनावी प्रक्रिया की समुचित व्यवस्था का गहन जायजा लिया। शर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि नामांकन प्रक्रिया को सुचारू और पारदर्शी तरीके से संपन्न किया जाए। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि उम्मीदवारों को नामांकन भरने में किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े और इसके लिए हर संभव उपाय किए जाएं। उन्होंने यह सुनिश्चित करने की बात कही कि चुनावी प्रक्रिया के दौरान किसी प्रकार की अव्यवस्था या कानून-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न न हो।
पार्षद अनारक्षित को 3000 व आरक्षित वर्ग को 1500 जमा करने पर मिलेंगे फॉर्म
नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए निक्षेप राशि 15 हजार और नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए 10 हजार रुपए निर्धारित की गई है। नगर पालिका परिषद के पार्षद के लिए निक्षेप राशि 3 हजार तथा नगर पंचायत के पार्षद के लिए एक हजार रुपए निक्षेप राशि निर्धारित है।
बुधवार को दो फॉम अनारक्षित व दो फॉर्म आरक्षित वर्ग से लिया गया। बताना होगा कि अभ्यर्थी महिला, अनुसूचित जाति, जनजाति या अन्य पिछड़ा वर्ग का होने की स्थिति में 50 फीसदी राशि ही लगेगी।


