बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 22 जनवरी। जिले में चुनावी आचार संहिता लागू होने के बाद कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रणवीर शर्मा ने मंगलवार को जिले के प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। शर्मा ने सभी दलों से चुनावी नियमों का कड़ाई से पालन करने की अपील की। उन्होंने विशेष रूप से नामांकन प्रक्रिया के दौरान सावधानी बरतने पर जोर दिया। कलेक्टर ने कहा कि नाम निर्देशन पत्र भरते समय उमीदवारों को सभी दस्तावेजों और सूचनाओं की पुन: जांच करनी चाहिए ताकि किसी प्रकार की त्रुटि न हो। यह सुनिश्चित करना जरूरी है कि सभी आवश्यक दस्तावेज सही और पूर्ण रूप से प्रस्तुत किए जाएं। इसके साथ चुनावी खर्च और निक्षेप राशि की भी जानकारी दी।
मीडिया मॉनिटरिंग और व्यय निरीक्षण समिति का गठन कलेक्टर ने बताया कि चुनाव के दौरान मीडिया कवरेज और चुनावी खर्चों की निगरानी के लिए जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणन और अनुवीक्षण समिति एमसीएमसी का गठन किया गया है। यह समिति पेड न्यूज की शिकायतों की जांच करेगी और चुनाव प्रचार के विज्ञापनों को प्रमाणित करेगी। कलेक्टर ने सभी राजनीतिक दलों को चुनावी नियमों के पालन का संकल्प दिलाया और निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने की दिशा में प्रशासन की प्रतिबद्धता को दोहराया। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी अंकिता गर्ग, एडीएम अनिल वाजपेयी, भाजपा से मोतीलाल साहू, विकास घरडे, निखिल साहू, दीनानाथ साहू, संतोष वर्मा, राहुल शर्मा, देवेन्द्र कुमार वैष्णव, सनतधर दीवान, पिंकी नेमा, कांग्रेस से सुमन गोस्वामी, नवीन ताम्रकार, राजू साहू, सिद्धांत दीवान, मंजूलता रात्रे, रीना देवी साहू आदि उपस्थित थे।


