बेमेतरा
बेमेतरा, 18 जनवरी। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह पर परिवहन विभाग और यातायात विभाग के संयुक्त तत्वाधान में लर्निंग लाइसेंस कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। कैम्प मंगलवार को आयोजित किया जाएगा। इसका आयोजन कार्यालय यातायात पुलिस विभाग परिसर में सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक होगा। कैम्प का उद्देश्य नागरिकों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करना और उन्हें लर्निंग लाइसेंस प्रदान करना है।
इस कैम्प में शामिल होने के लिए आवेदकों को अपने साथ जरूरी दस्तावेज जन्मतिथि प्रमाण-पत्र, निवास प्रमाण-पत्र और एक पासपोर्ट साइज फोटो लाना होगा। कैम्प में आवेदकों का ऑनलाइन फॉर्म भरा जाएगा। इसके बाद बायोमेट्रिक प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इसके बाद आवेदकों को सड़क सुरक्षा संकेतकों की जानकारी दी जाएगी, जिससे वे जागरूक होकर लर्निंग लाइसेंस टेस्ट में शामिल हो सकेंगे, जो आवेदक लर्निंग लाइसेंस टेस्ट में उत्तीर्ण होंगे, उन्हें तत्काल लर्निंग लाइसेंस प्रदान किया जाएगा।


