बेमेतरा

डाइट में जिले के चारों बीईओ, बीआरसी की अकादमिक बैठक
17-Jan-2025 3:49 PM
डाइट में जिले के चारों बीईओ, बीआरसी की अकादमिक बैठक

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
बेमेतरा, 17 जनवरी।
जिले के सबसे बड़े शिक्षा संस्थान, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट बेमेतरा में आज जिले के चारों विकासखंड के बीईओ और बीआरसी की समीक्षात्मक बैठक रखी गई। जिसमें पूर्व में दिये बिंदुओं पर समीक्षा की गई। प्रतिवेदन जमा किया गया। बहुत सारे बिंदुओं पर चर्चा कर प्रस्ताव पारित कर कार्य योजना भी बनाई गई। सर्वप्रथम सभी विकासखंड से माह दिसंबर 2024 का अकादमिक निरीक्षण प्रतिवेदन सहित अवलोकित विद्यालयों की संख्या पर चर्चा की गई। 

संबंधित बीईओ और बीआरसी ने कितने विद्यालयों का निरीक्षण किया और इस पर क्या क्या कार्रवाई की गई। विकासखंड स्तरीय बैठक कब-कब आयोजित की गई इसकी जानकरी प्रतिवेदन सहित डाइट को उपलब्ध कराया गया। प्रत्येक विकासखंड से अच्छे शिक्षक, अच्छे विद्यालय, एवं वहां कार्यरत नवाचारी शिक्षक शिक्षकों की जानकारी के संबंध में चर्चा की गई और उपलब्ध कराया गया। चारों विकासखंडो में संचालित बालवाड़ी केन्द्रों की अद्यतन स्थिति के बारे में जानकारी चाही गई। वह बालवाड़ी केंद्र वर्तमान में संचालित है या असंचालित है। उल्लास साक्षरता कार्यक्रम की जानकारी केंद्र वार, अनुदेशक संख्या, प्रगति रिपोर्ट पर चर्चा की गई। 

सेवा कालीन प्रशिक्षण के अंतर्गत हाईस्कूल एवं हायर सेकेंडरी तथा उच्च प्राथमिक शाला की विषय वार प्रशिक्षित शिक्षकों की जानकारी शीघ्र उपलब्ध कराने कहा गया। शाला विकास योजना 3 वर्ष का बनाने कहा गया। स्कूल रेडीनेस का प्रतिवेदन उपलब्ध कराने के संबंध में चर्चा की गई। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत बहु भाषा शिक्षण के अंतर्गत अपने विकासखंड में कक्षा पहली की हिंदी विषय की पाठ्य पुस्तक का स्थानीय भाषाओं में अनुवाद हेतु संकुल स्तर के शिक्षक या विषय विशेषज्ञ जो प्रचलित स्थानीय भाषाओं को जानने वाले हैं या स्थानीय साहित्यकारों भाषा की जानकारी की सूची शीघ्र ही उपलब्ध कराने कहा गया। सेवा कालीन प्रशिक्षित शिक्षकों, व्याख्याता द्वारा विषयवार विद्यालयों की क्रियान्वयन की जानकारी का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। 

बेरला विकासखंड के स्रोत समन्वयक खोम लाल साहू ने बताया की उनके विकासखंड में अभी राष्ट्रीय साधन सह प्रावीण्य छात्रवृत्ति की तैयारी बड़ी जोर शोर से चल रही है। पिछली बार 500 बच्चों ने फॉर्म भरा था। 55 विद्यार्थियों का चयन हुआ था। इस बार 800 बच्चों ने फॉर्म भरा है। हमारे विकासखंड से एक शिक्षिका रंजीत वर्मा तिवरैया, राज्य स्तरीय योग प्रशिक्षण में भाग लेने एससीईआरटी रायपुर गई थी तथा पीएम श्री विद्यालय शासकीय प्राथमिक शाला सरदा की शिक्षिका यामिनी सेन, क्षमता निर्माण प्रशिक्षण में भाग लेने पुणे महाराष्ट्र गई थी। इसके अलावा हमारे विकासखंड में केंद्रीय कृत परीक्षा पांचवी और आठवीं बोर्ड के लिए विकासखंड के प्राथमिक स्कूल के प्रधान पाठकों और माध्यमिक स्कूल के प्रधान पाठकों की बैठक हो चुकी है।

विकासखंड स्त्रोत समन्वयक नवागढ़ जगजीवन राम साहू ने बताया कि उनके नवागढ़ विकासखंड में बहुत से शिक्षक रोजाना अपने-अपने विद्यालय में नवाचारी गतिविधियों का संचालन कर रहे हैं जिसमें कुमार वर्मा अतरगवां, शांत कुमार पटेल लालपुर, शीतल बैस मगरघटा, गोपेश्वरी समेसर, समता सोनी मोहतरा, शामिल है। 

साजा बीआरसी बीडी बघेल ने बताया कि साजा विकासखंड में कहानी उत्सव बहुत ही अच्छी तरह चल रही है पिछले दिनों विकासखंड स्तरीय एक सेमिनार का भी आयोजन किया गया था। जिसमें विकासखंड के 12 शिक्षकों द्वारा नवाचार पर आधारित गतिविधियां प्रस्तुत की गई। विकासखंड के सुखचैन दास जोशी, विकासखंड के सुख चयन जोशी, मैमुना सुल्ताना, दीपिका, कामता प्रसाद गुप्ता, हेमलता साहू, मधु पटेल, चंदा सिन्हा आदि ने अपनी नवाचारी गतिविधियों को प्रस्तुत किया।

विकासखंड स्त्रोत समन्वयक बेमेतरा राजेंद्र कुमार साहू ने बताया कि उनके विकासखंड में भी बहुत सारी गतिविधियां संचालित है कहानी उत्सव के अलावा नवाचारी शिक्षिका ज्योति बनाफर, सुचिता निषाद, मंजू साहू, विधि शर्मा, अभय सिंह राठौर सहित बहुत से शिक्षक शिक्षिकाएं अपने विद्यालय में नवाचारी गतिविधियां लगातार प्रस्तुत कर रहे हैं। कक्षा पांचवी और आठवीं की केंद्रीयकृत परीक्षा के लिए विकास खंड के सभी प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रधान पाठकों की बैठक ले ली गई है। 


अन्य पोस्ट