बेमेतरा

कम्प्यूटर सेट चोरी करने वाले दो आरोपी पकड़ाए
16-Jan-2025 4:15 PM
कम्प्यूटर सेट चोरी करने वाले दो आरोपी पकड़ाए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 16 जनवरी। पुलिस ने कंप्यूटर सामग्री चोरी करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया है और बसनी आरोपी पिंकू विश्वकर्मा, अनिल निषाद के खिलाफ मामला दर्ज कर दोनों को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से दोनों को जेल दाखिल किया गया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बेमेतरा निवासी प्रार्थी नीतेश शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि ग्राम पथर्रा फ्यूल्स एथेनाल प्लांट प्राइवेट लिमिटेड में सुपरवाइजर है। प्लांट 19 दिसंबर से 9 जनवरी तक बंद था। गत 10 जनवरी को प्लांट पुन: चालू करने मेन गेट का ताला खोलकर देखा तो निर्माणाधीन बायलर कंट्रोल रूम का सीसीटीवी कैमरा एवं लाइट टूटा हुआ था। टेबल में रखा 1 सीपीयू, 2 मॉनिटर, 2 की बोर्ड, 2 माउस गायब थे। 26 दिसंबर 2024 को रात के 11.46 बजे व 28 दिसंबर 2024 के 12.42 बजे दरम्यानी रात्रि में दो व्यक्ति प्लांट के अंदर घुसकर बायलर कंट्रोल रूम में घुसकर कम्प्यूटर सेट चोरी कर ले गए। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध सदर धारा 331 (4), 305(ए) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण विवेचना के दौरान घटना स्थल से मिले साक्ष्य के आधार दो युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर चोरी की घटना को करना स्वीकार किया, जिसके बाद आरोपियों की निशानदेही पर चोरी सामान कीमती करीबन 80 हजार रुपए व घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल सीजी 25 एन 8358 कीमत करीबन 1 लाख रुपए सहित कुल 1 लाख 80 हजार रुपए जब्त किए गए। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया।


अन्य पोस्ट