बेमेतरा

तालाब की अवैध खुदाई, गहराई में गिरने से मवेशी की हो चुकी मौत
16-Jan-2025 4:10 PM
तालाब की अवैध खुदाई, गहराई में गिरने से मवेशी की हो चुकी मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 16 जनवरी। ग्राम पंचायत नरी में निस्तारी तालाब के अवैध खनन की जांच कर जिम्मेदारों पर कार्रवाई करने की मांग की गई है। नरी में मेन रोड के करीब निस्तारी तालाब का विगत दिवस से बेतरतीब तरीके से खनन किया जा रहा है। खनन करने के बाद मिट्टी का उपयोग ठेकादार द्वारा सडक़ निर्माण के लिए किया जा रहा है। हालत ये है कि अवैध खनन की वजह से तालाब खाई की तरह गहरा हो चुका है, जिसमें गिरने से एक मवेशी की मौत हो चुकी है। अभी इस तरह की स्थिति रही तो बारिश में और खतरा बढ़ जायेगा।

अंधा मोड़ है सामने, वाहन गिरने का खतरा है

शिकायतकर्ता के अनुसार तालाब के पास अंधा मोड़ होने के कारण कभी भी बडा हादसा हो सकता है। वाहन के अनियंत्रित होने के बाद तालाब में गिरने का खतरा बना हुआ है। तालाब से मेन रोड लगा होने के कारण ग्रामवासियों का मार्ग से दिन तथा रात में आवागमन होता है। अवैध खनन कर तालाब को लगभग 15 से 20 फीट गहरा कर दिया गया है, जिससे किसी भी प्रकार की अनहोनी हो सकती है। शिकायतकर्ता देवीलाल साहू ने तालाब से निकाले गये मुरूम व मिट्टी को डालकर समतल कराने व जांच कर आवश्यक कार्रवाई की मांग की है।


अन्य पोस्ट