बेमेतरा

मारो नपं में खरीदे उपकरण बिना उपयोग कबाड़ में तब्दील
11-Jan-2025 2:19 PM
मारो नपं में खरीदे उपकरण बिना उपयोग कबाड़ में तब्दील

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 11 जनवरी।
नगर पंचायत मारो में पूर्व में खरीदे गए कई उपकरण बिना उपयोग कबाड़ में तब्दील हो गए। खरीदी का टारगेट इतना कि नगर पंचायत कैम्पस में रखने की जगह नहीं होने से टैंकर सडक़ पर लावारिश छोड़ दिया गया। सात ई रिक्शा आए जिसमें से पांच बिना चले ही स्वच्छता का संदेश दे रहे हैं। हाल में कुछ नए उपकरण आए हैं जिनका उपयोग तो कुछ नजर नहीं आ रहा है। नगरीय निकायों में उपकरण की खरीदी का कारोबार नेटवर्क मार्केटिंग से कम नहीं है। छोटे नगर पंचायतों में इनका रख रखाव सुरक्षा उपयोगिता पर राज्य सरकार गंभीर नहीं हैं। वित्तीय अनुशासन के तहत तत्काल ऐसे खरीदी पर रोक लगना चाहिए। नगर पंचायत की वास्तविक तस्वीर दिखाते कुछ सड़े, कुछ खड़े, कुछ पड़े, उपकरण पर यदि सीएमओ इंजीनियर इनके अब तक उपयोग की कुछ जानकारी दे दो जनता का टैक्स वसूल माना जाए। गंगाधर ने कहा कि यह तस्वीर जिम्मेदारों को नहीं दिखता यह दुखद है। मारो नगर पंचायत में आए उपकरण का रंग देखकर लोगो पूछ रहे हैं कि पीला पीला कुछ आया है।
 


अन्य पोस्ट