बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 10 जनवरी। ग्राम बनिया में सडक़ किनारे खड़े ट्रैक्टर ट्राली से टकराकर बाइक सवार दो युवक की मौत हो गई। मृतकों के शव का थानखहरिया अस्पताल में पीएम कराने के बाद परिवार वालों को सौंप दिया गया। दुर्घटना कबीरधाम जिला की होने की वजह से थानखहरिया पुलिस ने शून्य में मामला दर्ज किया है।
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की रात थानखहरिया से ग्राम रणवीरपुर की ओर जा रहे बाइक सवार दो युवक ग्राम बनिया में सडक़ किनारे धान से भरे खड़े टेक्टर ट्राली से टकरा गए जिसके बाद दोनों युवक को उपचार के लिए गंभीर हालत में थानखहरिया के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर मौजूद डॉक्टर ने दोनों युवक की जांच करने के बाद मौत होने की पुष्टि की। पुलिस ने रात में ही शव को मरच्युरी में रखवाया। गुरूवार को परिजनो के पहुंचने के बाद पीएम कराया गया। मृतक युवक रविबंजारे पिता हिरउ बंजारे 22 साल ग्राम गौरझुमर व सुखदेव जांगड़े पिता बलराम जांगडे ग्राम गौरझुमर थाना सहसपुर लोहारा कबीर धाम जिला के शव का पीएम कराने के बाद परिवार वालों को सौंप दिया गया है। बताया गया कि दोनो युवक थानखहरिया में बाजार करने के लिए आए थे जहां से वापस जा रहे थे। जांच अधिकारी सुरेन्द्र तिवारी ने बताया कि पुलिस ने शून्यि में प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की है।
नेशनल हाइवे में अज्ञात वाहन की ठोकर से एक की मौत
बेमेतरा-कवर्धा मार्ग में बैजी टोल प्लाजा के पास बीते 8 जनवरी की रात बाइक से रायपुर के लिए जा रहे युवक की अज्ञात वाहन की ठोकर से मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया हैं। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बिते 8 जनवरी की रात नेशनल हाईवे में ग्राम बैजी के टोल प्लाजा के पास कवर्धा की ओर जा रही अज्ञात वाहन ने बाइक सवार हरिनंदन सेन पिता तिरथ राम सेन 35 साल ग्राम कुकेरा निवासी को ठोकर मार दी। इसके बाद लोगों की मदद से गंभीर रूप से घायल हरिनंदन को उपचार के लिए 108 वाहन से जिला अस्तपाल पहुंचाया गया जहां पर डॉक्टर ने जांच कर मौत होने की पुस्टि की । रात में शव को मरच्युरी में रखा गया था ।
बुधवार को शव का पीएम कराने के बाद परिवार वालों को सौंप दिया गया है। पुलिस के अनुसार युवक ग्राम बैहरसरी आया हुआ था जो वापस कुकरा थाना धरसीवा जाने के लिए निकला था कि हादसे का शिकार हो गया। पुलिस द्वारा प्रार्थी कि रिर्पोट पर प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।


