बेमेतरा

तहसील न्यायालय के गैर हाजिरों को जारी होगा नोटिस
09-Jan-2025 3:29 PM
तहसील न्यायालय के गैर हाजिरों को जारी होगा नोटिस

बेमेतरा, 9 जनवरी। कलेक्टर रणबीर शर्मा ने बुधवार को सुबह 10 बजे तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने आवक-जावक एवं तहसीलदार न्यायालय कक्ष का अवलोकन किया। उन्होंने विभिन्न शाखा पंजी का अवलोकन किया और अद्यतन रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कर्मचारियों को समय पर आने और जाने के निर्देश दिए। साथ ही अनुपस्थित पाए गए अधिकारी-कर्मचारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने को कहा।

उन्होंने पुराने प्रकरणों की जानकारी लेते हुए समय पर निराकरण करने को कहा। साफ -सफाई रखने के भी निर्देश दिए। आमजनों की समस्याओं का त्वरित निराकरण करने को सुनिश्चित करने कहा। उन्होंने अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी पटवारी को हलकावार लक्ष्य दिए जाएं, जिससे प्रतिदिन दिए गए लक्ष्य की समीक्षा की जा सके। लक्ष्य के अनुरूप कार्य न होने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। पीएम किसान योजना से संबंधित सभी लाभार्थियों के आधार नंबर अपडेट किए जाएं। उन्होंने एसडीएम को सभी पटवारियों की लाइव लोकेशन सुबह लेने कहा।
 


अन्य पोस्ट