बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 9 जनवरी। पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा ग्राम भटगांव में चल रहे तीन दिवसीय स्व मानस गान प्रतियोगिता कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा ने कहा कि हम सभी के आराध्य भगवान श्री राम जी ने जो अपने जीवन काल में एक आदर्श स्थापित किया आज उनके आदर्श हम सभी के लिए प्रेरणास्पद है। भगवान श्री राम ने न केवल अपने पिता का वचन निभाया, बल्कि मर्यादा का एक उच्चतम शिखर स्थापित किया जो मानव जीवन के लिए आज भी सदा अनुकरणी है।
आज भी लोग अपने घरों में बच्चों को भगवान राम की मर्यादा का पाठ पढ़ाते हैं भारतवर्ष की पावन भूमि में भगवान राम लोगों के रोम-रोम में बसे हुए हैं, और ऐसे पावन मानस गान के माध्यम से उनका स्मरण करना न केवल लोगों को आपस में जोडऩे का काम करता है, बल्कि समाज में सद् चरित्र के निर्माण के लिए भी मार्ग प्रशस्त करता है।
पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा ने ग्राम सिंगदेही में मड़ई मेला कार्यक्रम में भी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए, जहां उन्होंने जन समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि गांव में इस तरह प्रतिवर्ष मनाया जाने वाला मड़ई मेला गांव की आपसी सौहार्दता के साथ-साथ लोगों के मनोरंजन एवं अपनी संस्कृति से जुड़े रहने का भी एक माध्यम है।
कार्यक्रम में लुकेश वर्मा अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बेमेतरा नारायण साहू बलराम साहू, चोवाराम साहू, सनत साहू, गौतम साहू, दिगु राम साहू, चंद्रशेखर साहू, हरिश्चंद्र साहू, फेकू राम साहू, भिखू राम साहू, सालिक संतोष विश्वकर्मा मनोज शर्मा लेखराम चंडीराम संदीप साहू सरपंच ग्राम सिंगदेही एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।


