बेमेतरा

कवर्धा-रायपुर मार्ग में चलने वाले अनफिट वाहनों पर करें कार्रवाई
08-Jan-2025 2:49 PM
कवर्धा-रायपुर मार्ग में चलने वाले अनफिट वाहनों पर करें कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 8 जनवरी। कलेक्टर रणबीर शर्मा की उपस्थिति में मंगलवार को कलेक्टरेट के दृष्टि सभा कक्ष में जनदर्शन आयोजित की गई। जिसमें जिले के अलग-अलग क्षेत्र के लोग अपनी-अपनी मांग, समस्याएं एवं शिकायतें लेकर आये। इस दौरान जनदर्शन में आने वाले सभी लोगों की समस्याओं को सुने और कुछ का मौके पर ही निराकरण किया। इनका निराकरण करने के निर्देश संबंधित अफसरों को दी।

इस दौरान जनदर्शन में दूरदराज के गांवों से अपनी समस्याओं के समाधान हेतु पहुंचे लोगों में से बेमेतरा के गगन साहू ने कवर्धा से रायपुर मार्ग में चलने वाली अनफिट वाहन एवं ओव्हर लोड सवारी के संबंध में आवेदन दिया। तहसील साजा के ग्राम भेंडरवानी निवासी बल्लू सिंह वर्मा ने ग्राम पटेल के पद पर नियुक्त किए जाने के संबंध में आवेदन दिया। तहसील साजा के ग्राम मजगांव निवासी सुखदेव सिन्हा एवं मोहन सिन्हा ने लगानी कृषि भूमि पर अन्य व्यक्ति द्वारा अतिक्रमण कर मकान निर्माण पर रोक लगाने के संबंध में आवेदन दिया। ग्राम करचुवा से सेमरिया पहुंच मार्ग निर्माण में प्रभावित किसान दीपक कुमार गुप्ता, राजन्द्र वर्मा, योगेश वर्मा, धनेश वर्मा सहित अन्य किसानों ने मुआवजा के लिए आवेदन दिया है। तहसील बेमेतरा के ग्राम छीतापार के ग्रामीणों ने गांव शासकीय भूमि में हुए अतिक्रमण को हटाने के लिए आवेदन दिया।

प्रधानमंत्री आवास दिलाने की मांग

आम नागरिकों ने निराश्रित पेंशन दिलाने, बैटरी चलित ट्रायसायकल के लिए, प्रधानमंत्री आवास दिलाने, कटा हुआ रकबा जोडऩे, खाद गड्ढा को हटाये जाने, आम रास्ता खुलवाने, वृद्धापेंशन के लिए, दिव्यांगता पेंशन दिलाये जाने आदि से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए है। कलेक्टर ने ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनके निराकरण के लिए ग्रामीणों को आश्वासन दिलाया। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत अपर कलेक्टर , सहित विभिन्न विभाग के संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट