बेमेतरा

कमजोर विद्यार्थियों के लिए लगाएं उपचारात्मक कक्षाएं
08-Jan-2025 1:56 PM
कमजोर विद्यार्थियों के लिए लगाएं उपचारात्मक कक्षाएं

बेमेतरा, 8 जनवरी। शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में जिले के हाई व हायर सेकंडरी स्कूलों के प्राचार्यों एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारियों की आवश्यक बैठक आहूत की गई। उक्त बैठक में उपस्थित जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. कमल कपूर बंजारे ने एजेंडा वार विद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियों, विभिन्न पाठ्य सहगामी क्रियाकलापों एवं उपलब्धियों की समीक्षा की।

डीईओ ने अर्ध वार्षिक परीक्षा के परिणाम के आधार पर प्री बोर्ड एवं वार्षिक परीक्षा में परिणाम उन्नयन के लिए जिला स्तर पर बनाई गई कार्य योजना पर शत प्रतिशत अमल करने, कमजोर विद्यार्थियों के लिए उपचारात्मक कक्षाएं एवं उत्कृष्ट विद्यार्थियों के लिए विशेष मार्गदर्शन कक्षाओं का आयोजन करने निर्देशित किया। 

इस वर्ष से कक्षा 5 एवं 8 के लिए होने वाली बोर्ड परीक्षा के सन्दर्भ में जानकारी प्रदान की। साथ ही परीक्षा पर चर्चा, आपार आई डी, तंबाकू मुक्त शिक्षण संस्था के प्रमाणीकरण के लिए जिले को प्राप्त लक्ष्य को प्राप्त करने संपूर्ण प्रयास करने को कहा। 

छात्रवृत्ति, जाति निवास प्रमाण पत्र, निजी विद्यालयों के फीस निर्धारण आदि महत्व पूर्ण बिंदुओं पर भी उन्होंने चर्चा की। इस अवसर पर प्रोग्रामर नेहिल वर्मा एवं चंदन देव ने आपार आई डी निर्माण एवं यू डाईस के सम्बंध में आ रही तकनीकी समस्याओं का समाधान पर प्रस्तुतिकरण दिया। सहायक संचालक एसपी कोसले एवं सहायक परियोजना अधिकारी सुनील कुमार झा ने भी मॉक टेस्ट,प्री बोर्ड परीक्षा,नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा, अविष्कार अभियान आदि बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की। बैठक में प्राचार्यों ने अपनी विभिन्न विद्यालयीन समस्याओं एवं गतिविधियों की जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर डीएमसी नरेंद्र वर्मा सहित, प्रकोष्ठ प्रभारी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट