बेमेतरा

भाजपा की सरकार आई तो जिला चिकित्सालय अपने पुराने दिनों की ओर लौट रहा-छाबड़ा
07-Jan-2025 2:47 PM
भाजपा की सरकार आई तो जिला चिकित्सालय अपने पुराने दिनों की ओर लौट रहा-छाबड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 7 जनवरी। पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा ने जिला चिकित्सालय में विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी पर चिंता जाहिर करते हुए कहा है कि जब से राज्य में भाजपा की सरकार आई है सभी संस्थाओं की व्यवस्था चरमरा गई है।

बेमेतरा जिला जो वैसे ही भाजपा के पिछले 15 वर्षों के कार्यकाल में चिकित्सा क्षेत्र में पीछे रहा है, उसे प्रदेश की पूर्व कांग्रेस सरकार ने ढांचागत सुधार करने का कार्य किया जिससे बेमेतरा जिला चिकित्सालय में प्रतिदिन मरीजों की जो संया 100 के लगभग रहा करती थी वह कांग्रेस कार्यकाल में 500-700 से भी अधिक जा चुकी थी। लोगों को बेमेतरा में जिला चिकित्सालय होने का लाभ मिलने लगा था। किंतु जब से राज्य में भाजपा की सरकार आई है बेमेतरा जिला चिकित्सालय अपने पुराने दिनों की ओर लौट रहा है। बेमेतरा के लोग आज फिर से वहीं रेफरल सेंटर को देख रहे हैं।

जिला चिकित्सालय में लगातार चिकित्सा एवं स्टाफ की कमी बनी हुई है जिसे दूर किए जाने के लिए कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है। गरीब और असहाय मरीजों के लिए जिला चिकित्सालय में कोई व्यवस्था नहीं है।

पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा ने कहा कि उनके कार्यकाल में जिला चिकित्सालय में प्रसूति सहित अस्थि रोग से संबंधित बड़ी-बड़ी शल्यक्रिया की चिकित्साएं प्रारंभ हो चुकी थी जो अब बंद हो रही है पूर्व विधायक आशीष छाबडा ने कहा कि उनके कार्यकाल के दौरान सडक़ दुर्घटना में अति गंभीर स्थिति के मरीजों को ही राज्य के मुय अस्पताल डॉ. भीमराव अंबेडकर अस्पताल में भेजा जाता था, जबकि गंभीर एवं सामान्य मरीजों का इलाज बेमेतरा जिला चिकित्सालय में ही होता रहा है। पूर्व विधायक ने बताया कि उन्होंने अपने पूरे कार्यकाल के दौरान बेमेतरा नवोदित जिले में स्वास्थ्य सुविधा को कैसे बेहतर किया जा सके इस संबंध में ध्यान लगा रखा था।


अन्य पोस्ट