बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 6 जनवरी। ग्राम भोईनाभाटा में जिला पंचायत सदस्य शशि प्रभा गायकवाड, पूर्व सरपंच मनोज गायकवाड एवं पूर्व सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष चंद्र प्रकाश गायकवाड़ द्वारा आयोजित बाबा गुरु घासीदास जयंती महोत्सव में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शिरकत की।
उन्होंने बाबा गुरु घासीदास की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया। बघेल ने कहा कि बाबा गुरु घासीदास ने हमें मनखे-मनखे एक समान का पवन उपदेश दिया है, जो मानव जीवन के लिए सबसे प्रमुख है। जात-पात, ऊंच-नीच यह सब हमने बनाया है। ईश्वर ने हम सभी को एक रंग रूप शरीर देकर इस संसार में भेजा है। सारी कुरीतियां मानव द्वारा खुद उत्पन्न की गई है। उन्होंने प्रदेश की बीजेपी नीत साय सरकार को भी जमकर घेरा।
उन्होंने कहा कि समाज में भ्रष्टाचार फैलाने का कार्य भाजपा सरकार के द्वारा किया जा रहा है। चारों तरफ भ्रष्टाचार फैल रहा है। बीजापुर में सडक़ निर्माण घोटाला को उजागर करने वाले युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या कर दी गई। उन्होंने बीजापुर में सडक़ निर्माण घोटाले को उजागर किया था, जहां निर्माण होने से पूर्व ही संबंधित ठेकेदार को 90फीसदी राशि का भुगतान कर दिया गया था।
पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा ने भी लोगों का संबोधित किया। उन्होंने कहा कि विगत कई वर्षों से ग्राम भोइनाभाटा में प्रतिवर्ष बाबा गुरु घासीदास की जयंती महोत्सव का कार्यक्रम मनाया जाता है। आसपास के सभी लोगों को इसमें शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त होता है। इस अवसर पर शकुंतला मंगत साहू, रीना मिथलेश वर्मा, सुमन गोस्वामी, लुकेश वर्मा, टीआर जनार्दन, अविनाश तिवारी व सुरेंद्र तिवारी आदि उपस्थित रहे।


