बेमेतरा

नवोदय में प्रवेश के लिए जांच परीक्षा का सेजेस परपोड़ी में आयोजन
06-Jan-2025 2:18 PM
नवोदय में प्रवेश के लिए जांच परीक्षा का सेजेस परपोड़ी में आयोजन

बेमेतरा, 6 जनवरी। भारत सरकार द्वारा आयोजित ग्रामीण क्षेत्र की मेधावी बच्चों के लिए शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए नवोदय विद्यालय खोला गया है। इस नवोदय विद्यालय में कक्षा छठवीं में प्रवेश हेतु प्रायोजित नवोदय प्रवेश परीक्षा 18 जनवरी 2025 में समिलित होने के पूर्व बच्चों का जांच परीक्षा का आयोजन किया गया। 

इस परीक्षा से बच्चे ओएमआर शीट का भरना, समय प्रबंधन कौशल सीखे। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय परपोड़ी में पांचवीं बार नवोदय जांच परीक्षा का आयोजन हुआ। जिसमें कक्षा पांचवी में अध्यनरत जो नवोदय परीक्षा हेतु फॉर्म भरे है उनका परीक्षा पूर्व अभ्यास हेतु जांच परीक्षा का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 82 परीक्षार्थियों ने उत्साह के साथ एवं रुचि लेते हुए अपने प्रतिभा को निखारने एवं अधिक से अधिक नंबर प्राप्त करने का  प्रयत्न किया। आगामी रविवार 12 जनवरी को अंतिम जांच परीक्षा सेजेस परपोड़ी में होगी।
 इस नवोदय जांच परीक्षा का सफल आयोजन में लक्ष्य उपाध्यक्ष कमलेश कुमार वर्मा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बोरतरा के मार्गदर्शन व उपस्थिति में हुआ।

 


अन्य पोस्ट