बेमेतरा
जान से मारने की धमकी देने की शिकायत
बेमेतरा, 5 जनवरी। सिटी कोतवाली थाना में इथेनॉल प्लांट संचालक द्वारा पथर्रा में आंदोलन कर रहे 18 लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज कराया है। प्रार्थी के अनुसार सभी लोगों द्वारा जान से मारने की धमकी देकर गाली-गलौच की है। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पथर्रा स्थित एथेनॉल प्लांट संचालक रोहित सचदेवा ने प्रकरण दर्ज कराया की 3 जनवरी को अपने प्लान जा रहा था तब रास्ते में पथर्रा निवासी सागन साहू ,प्रभा साहू, सरिता साहू एवं अन्य द्वारा मेरा रास्ता रोककर कंपनी अंदर नहीं जाने दिया गया। तथा इसके पूर्व भी अजिताभ मिश्रा निवासी ग्राम बसनी,खेमराम साहू, भारत साहू, श्यामलाल साहू, चंदन साहू ,संतोष साहू ,बसंत जोशी, संतोष, परमेश्वर निषाद, दिनेश साहू ,योगेंद्र साहू, गायत्री जोगी, भावना यादव, हीरो जोगी, जागरण साहू, प्रभात साहू, सरिता साहू ने आम जगह पर विधि विरुद्ध जमवाड़ा कर बायोटेक फ्यूल्स प्राइवेट लिमिटेड पथर्रा जाने के मार्ग को अवरुद्ध कर गाली- गलौज कर कंपनी का कार्य चालू करने पर धमकी दी थी।
वही काम पर बाधा उत्पन्न किया गया था।
आरोपियों के विरुद्ध शिकायत पर सिटी कोतवाली पुलिस ने धारा 126(1), 296, 351(3), 191(1) के तहत अपराध दर्ज किया गया है।


