बेमेतरा

बीईओ ने गुनरबोड़ स्कूल का निरीक्षण
05-Jan-2025 2:54 PM
बीईओ ने गुनरबोड़ स्कूल का निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 5 जनवरी। शासकीय प्राथमिक शाला गुनरबोड़ में विकासखंड शिक्षा अधिकारी बेमेतरा अरुण खरे के द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें उन्होंने प्रधान पाठक आशा कुजूर सहित सभी शिक्षकों को उपस्थित पाया। कक्षा संचालन व्यवस्थित रूप से हो रहा था।

बीईओ खरे ने सीधे कक्षा में जाकर बच्चों से बातचीत की। बच्चों को पुस्तक पढ़वाया तथा पहाड़ा पूछा। बच्चों की हाजिर जवाबी से खुश होकर बच्चों को चाकलेट बांटे। साथ ही सफाई कर्मचारी को निर्देशित किया। रसोइया को भी सफाई हेतु निर्देशित किया। शौचालय मरम्मत कार्य का निरीक्षण कर कार्य को शीघ्र पूर्ण करने हेतू निर्देशित किया। प्रधान पाठिका आशा कुजूर से अपार आई डी, जाति निवास प्रमाण पत्र, यू डाइस की जानकारी ली।

 शिक्षिका विधि शर्मा से कक्षा के गतिविधियों पर चर्चा की तथा और मेहनत कर वार्षिक परीक्षा में शत प्रतिशत परिणाम लाने हेतु निर्देशित किया।

 


अन्य पोस्ट