बेमेतरा
बेमेतरा, 3 जनवरी। ग्राम खमरिया में भागवत पिता भकलू के कोठार से 70 कट्टा धान को अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया। चोरी करने से पहले पास स्थित महादेव के मंदिर से लाइट बल्ब को निकाल दिया गया। गेट को अलग निकाल करके तथा ताला को तोडक़र और गाड़ी को कोठार के बाहर में मेन रोड में रख करके लोडिंग करके करीब 30-40 फीट से ढुलाई करके ले गया। रात को भागवत साहू ने धान को अच्छे से तिरपाल में ढक करके व सिल करके आया था। भागवत का पुत्र व पुत्रवधू तीर्थ भ्रमण को गए थे जिस कारण से भागवत साहू कोठार में रात को पहरा नहीं दे पाया।
इसी का फायदा उठाकर के चोरों ने यह काम को अंजाम दिया। चोरी की खबर सुबह उनके छोटे भाई गीता राम साहू ने दी। ज्ञात हो कि यह घटना अधियारा लुकरू साहू के अपने हिस्से का धान ले जाने के 2 दिन के बाद हुआ जबकि यह धान कोठार में महीने डेढ़ महीने तक के रखा हुआ था। उक्त बात की सूचना देवरबीजा पुलिस को भागवत साहू व रमेश कोटवार ने दी। सूचना पर पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया और आगे की कार्रवाई करने की बात कह कर चले गई। पुलिस ने आज पर्यन्त तक चोरों का कोई भी सुराग पता नहीं लगा पाई है। जो पुलिस के जांच पर सवालिया निशान लगाता है। किसान के साल भर की कमाई का धान चोरी हो गई इधर पुलिस केवल खाना पूर्ति करते हुए दिख रही है।


