बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 1 जनवरी। जब-जब वर्ष 2024 का जिक्र आएगा तब-तब ग्राम पंचायत ने नगर पंचायत बने दाढ़ी एवं आश्रित ग्राम गिधवा के लोग इसे उपेक्षा के लिए याद करेंगे। वर्ष 2023 में विधानसभा चुनाव के पूर्व तात्कालीन विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे ने जिन कार्यों का भूमिपूजन किया था उसमें से कोई भी कार्य नहीं हुआ। विधानसभा चुनाव एवं लोक सभा चुनाव में दाढ़ी की जनता ने जो उत्साह दिखाया उसका कोई प्रतिफल 2024 में नहीं मिला। जनवरी से दिसंबर तक नगर पंचायत के खाते में नगरीय निकाय ने एक आना नहीं दिया।
हाल में अटल परिसर का भूमिपूजन खाद्य मंत्री दयालदास बघेल ने किया है जिसमें कार्य की उमीद है क्योंकि यह भाजपा के पितृ पुरुष के जन्म शताब्दी वर्ष के लिए है, तथा पूरे राज्य में इसका क्रियान्वयन होना है।
दाढ़ी को पूर्व सरकार ने कॉलेज, तहसील, नगर पंचायत का दर्जा दिया, दो सेनानियों के इस भूमि को अब तक स्वर्ग बन जाना था पर इच्छा शक्ति की कमी ने बस स्टैंड ही उजाड़ दिया। अब दाढ़ी से जिला मुयालय की यात्रा कठिन है। नगर वासियों की माने तो करोना काल में इतनी दुर्गति नगर की नहीं थी जो वर्तमान में है। आजाद दाढ़ी के इतिहास में लोग इसे ड्राई ईयर के रूप में याद रखेंगे।
मुख्य नगर पंचायत अधिकारी आरके ध्रुव ने बताया कि अटल परिसर के आलावा कोई कार्य फिलहाल नहीं है, न किसी कार्य के लिए राशि आई है, कार्य योजना प्रस्तावित है।


