बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 1 जनवरी। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन तहत छत्तीसगढ़ में चलाए जा रहे 100 दिवसीय टीबी, कुष्ठ खोज, वयोवृद्ध देखभाल अभियान अंतर्गत कलेक्टर रणवीर शर्मा के निर्देश अनुसार बेरला ब्लॉक में निक्षय निरामय छत्तीसगढ़ 100 दिवसीय पहचान एवं उपचार अभियान के अंतर्गत 24 मार्च 2025 तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान में बेरला में पदस्थ ब्लॉक वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक दिनेश गंगबेर व मितानिन स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ टीबी को जड़ से खत्म करने के लिए विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर रही है।
पूर्व माध्यमिक स्कूल के बारगांव के स्कूली बच्चों व शिक्षकों को भी टीबी व कुष्ठ उन्मूलन में भागीदारी निभाते हुए लोगों को जागरूक करने शपथ दिलाई गई। इस दौरान आयुष्मान आरोग्य मंदिर बारगांव के ग्रामीण स्वास्थ्य अधिकारी आदि उपस्थित रहे। अभियान में शंकास्पद टीबी मरीजों की पहचान व उपचार करने के उद्देश्य से ग्राम पंचायत चेटुआ में भी घर-घर सर्वे किया जा रहा है। साथ ही वयोवृद्ध देखभाल की सर्वे, कोमॉरबिलिटीस की पहचान व उपचार किया जा रहा है। सर्वे में आनंद गांव सेक्टर के अंतर्गत एक टीबी मरीज की पहचान की गई।


