बेमेतरा

सामाजिक बहिष्कार के खिलाफ बुजुर्ग दंपत्ति ने लगाई गुहार
01-Jan-2025 3:16 PM
सामाजिक बहिष्कार के खिलाफ बुजुर्ग दंपत्ति ने लगाई गुहार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 1 जनवरी।
ग्राम पंचायत डेहरी में बुजुर्ग दंपती को सामाजिक बहिष्कार का सामना एक साल से करना पड़ रहा है। गांव के कुछ लोगों ने पीडि़त परिवार का एक साल से हुक्का पानी बंद करा दिया है, जिससे परेशान होकर बुजुर्ग अपनी पत्नी के साथ कलेक्टर कार्यालय पहुंचा और कलेक्टर रणवीर शर्मा को आवेदन सौंपा। 

प्रार्थी सुदनदास मानिकपुरी ने कलेक्टर से न्याय की गुहार लगाते हुए कहा कि ग्राम डेहरी के रहने वाले लक्ष्मण सिन्हा और गणेश निषाद ने षड्यंत्र कर एक साल से गांव में उनका हुक्का पानी बंद करा दिया है। वे उनके खेत में काम करने आए मजदूरों को गाली गलौज कर भगा देते हैं, जिसके कारण उनका परिवार काफी परेशान है, जिसका समाधान कर न्याय दिलाने की बात कही। वहीं कलेक्टर रणवीर शर्मा ने संबंधित एसडीएम को जांच के आदेश दिए हैं। शर्मा ने कहा कि सामाजिक बहिष्कार करना यह कानूनन अपराध है और इसमें निश्चित रूप से कार्रवाई करेंगे।
 


अन्य पोस्ट