बेमेतरा

सीईओ ने सरकारी के होते किराए की गाड़ी से किया दौरा!
30-Dec-2024 4:04 PM
सीईओ ने सरकारी के होते किराए की गाड़ी से किया दौरा!

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 30 दिसंबर।
नवागढ़ जनपद पंचायत के जिम्मेदार अधिकारी ने क्षेत्र के विकास के लिए निर्माण कार्यों के प्रगति देने जो पसीना बहाया है उसे देखते हुए जिला प्रशासन को पुरुस्कार देना चाहिए। जनपद पंचायत नवागढ़ से मिले दस्तावेज बोल रहे हैं की सीईओ साहब ने माह फरवरी में जनपद पंचायत को मिली सरकारी गाड़ी के अलावा नरेगा शाखा से 35 हजार खर्च कर किराए के वाहन से कार्यों का निरीक्षण किया। 

जनपद पंचायत के वाहन के संधारित माप पुस्तिका में सीईओ साहब के दौरे का विवरण लिखा हुआ है, इस स्थिति में किराए के वाहन में कैसे यात्रा हुआ होगा समझा जा सकता है। वैसे सत्यता यह है की किराए का वाहन जनपद पंचायत के लिए अतिरिक्त आय का जरिया है। नवागढ़ जनपद पंचायत का इतिहास देखा जाए तो वाहन किराया किसी कारोबार से कम नहीं है। सरकारी खजाने को चपत लगाने में मौज इतना की नरेगा शाखा में ड्यूटी में आने वाले कर्मचारियों के लिए पानी भी खरीदा जाता है। इस शाखा के लिए सब संभव है लाक डाउन में समोसा भजिया भी मिल गया था। कार्यालय के लिए जेनरेटर किराया भी लें लिए थे। रंगाई पोताई भी हों गया था। जब जनपद पंचायत में सरकारी वाहन उपलब्ध है तो किसी भी प्रकार के वाहन किराया लिया जाना कितना न्याय संगत है लोगों को पता है।
 


अन्य पोस्ट