बेमेतरा

पंचायत चुनाव गाइड लाइन का शतप्रतिशत पालन करें -कलेक्टर
27-Dec-2024 3:18 PM
पंचायत चुनाव गाइड लाइन का शतप्रतिशत पालन करें -कलेक्टर

बेमेतरा, 27 दिसंबर। कलेक्टर रणबीर शर्मा की अध्यक्षता में गुरूवार को कलेक्ट्रेट के दिशा सभा कक्ष में समय-सीमा की बैठक हुई। उन्होंने आगामी दिनों में होने वाले नगरपालिकाओं एवं पंचायत निर्वाचन 2024-25 की गाइड लाइन का शत प्रतिशत पालन करने की बात करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरपालिकाओं (नगर पंचायत, नगर पलिका परिषद और नगरपालिक निगम) एवं त्रिस्तरीय पंचायतों की घोषणा के साथ ही आदर्श आचरण संहिता संबंधित क्षेत्रों में लागू हो जाएगी।

छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा शासकीय विभागों एवं उनके अधीन सार्वजनिक उपक्रमों, मण्डलों, निगमों के कर्मियों से अपेक्षा है कि वे निर्वाचन कार्यक्रम घोषणा दिनांक से निर्वाचन परिणामों की घोषणा दिनांक तक आदर्श आचरण संहिता का पालन करें। उन्होंने आयोग द्वारा जारी गाइड का पालन करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने गणतंत्र दिवस कि तैयारी के संबंध में भी अधिकारियों से चर्चा की। उन्होंने सहकारिता से समृद्धि योजना की जानकारी लेने के साथ ही लोक आयोग के प्रकरण की अद्यतन जानकारी लेते हुए समय पर निराकरण करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर रणबीर शर्मा ने अब तक की गयी धान खरीदी और धान उठाव की जानकारी भी ली। धान उठाव परिवहन में तेजी लाने कहा। उन्होंने मुख्य चिकित्सा स्वास्थ अधिकारी से आयुष्मान वय वंदना कार्ड’ की प्रगति की जानकारी ली । उन्होंने कहा कि ये सामाजिक-आर्थिक स्थिति से परे 70 साल या इससे अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों को पांच लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा कवर प्रदान करता है। इसलिए पात्र वरिष्ठ नागरिकों, हितग्राहियों का वय वंदना कार्ड’ बनाया जाए।

 कलेक्टर शर्मा ने जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास से महतारी वंदन योजना की जानकारी में कहा कि किस किसी महिला हितग्राही की मृत्यु हो गई या उसकी सूचना मिली हो तो सावधानी के साथ निरीक्षण-परीक्षण कराकर जरूरी कार्रवाई की जाए। इसकी जानकारी और संबंधित बैंक अधिकारी को अकाउंट की जानकारी देने और अकाउंड होल्ड की बात कही। उन्होंने शिक्षा अधिकारी से उल्लास कार्यक्रम की प्रगति,स्कूली बच्चों के जाति-प्रमाण पत्र की जानकारी ली। उन्होंने समय सीमा के प्रकरणों को समय पर निराकरण करने के निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट