बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 27 दिसंबर। शांत क्रांति युथ विंग ने शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रानो विकासखण्ड साजा की शिक्षिका प्रतीक जैन का सम्मान किया। यह सम्मान राजनांदगाँव में उन्हें प्रदान किया गया। यह सम्मान उन्हें संस्था, शाला, संघ और समाज के प्रति कर्तव्य निष्ठा, दिव्यांगता के लिए किए गए उनके विशेष पहल एवं जागरूकता कार्यक्रम तथा एसएफयू के लिए किए गए उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रदान किया गया।
नवाचारी शिक्षिका प्रतीक जैन को मोस्ट एक्टिव पर्सनालिटी फीमेल से सम्मानित किया गया है। शांत क्रांति यूथ विंग उनके राष्ट्रीय संघ अखिल भारतीय श्री शांत क्रांति संघ के युवाओं की एक शाखा है जो कि प्रांतीय स्तर पर राष्ट्रीय संघ की नीतियों एवं आदेशों का पालन एवं क्रियान्वयन करती है। यह सम्मान शिक्षिका प्रतीक जैन को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रदान किया गया है। एसएफयु मिशन जो कि परम पूज्य गुरुदेव 1008 श्रीविजयराज महाराज साहब के नेतृत्व में संघ द्वारा पूरे विश्व में आत्महत्या के रोकथाम हेतु जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है में शिक्षिका को लगभग ढाई साल पहले छत्तीसगढ़ प्रदेश का ग्रामीण प्रभारी बनाया गया था। उनके कार्य एवं कर्तव्य निष्ठा को देखते हुए नवंबर 2024 में उन्हें पूरे छत्तीसगढ़ का सुसाइड फ्री यूनिवर्स का प्रभारी बनाया गया है।
शिक्षिका ने इस अभियान में पूरे तन मन धन एवं नि:स्वार्थ भाव से संघ एवं समाज की सेवा की है। लगभग तीन हजार लोगों को शिक्षिका ने गुरुदेव की प्रेरणा से आत्महत्या ना करने का संकल्प दिलाया है। इसके अतिरिक्त शिक्षिका अनवरत आठ साल से दिव्यांगता आधारित भी जागरूकता कार्यक्रम चला रही है। दिसंबर 2024 में इसके सन्दर्भ में अपनी शाला में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का भी आयोजन किया था। पूरे छत्तीसगढ़ में अभी तक शिक्षिका बीस पालकों का दिव्यांगता के सन्दर्भ में उचित मार्गदर्शन कर चुकी हैं।
इस अवसर पर भूतपूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष वैभव गोलछा, वर्तमान अध्यक्ष सपन कांकरिया, प्रांतीय अध्यक्ष प्रिन्स गोलछा, महामंत्री महावीर जी संचेती एवं संघ के लगभग दो सौ सदस्य उपस्थित थे।


