बेमेतरा

75 पर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई
27-Dec-2024 3:05 PM
75 पर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 27 दिसंबर।
जिला में पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर आम जगह पर शराब सेवन कराने एवं शराब पिलाने की सुविधा उपलब्ध कराने का 75 प्रकरण में 75 आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई हैं। 

कार्रवाई मानपुर बाईपास रोड नवलपुर चौक, मानपुर बाईपास रोड बिलाई चौक, मानपुर बेमेतरा मुडपार रोड, बिलाई आंवला बाडी के सामने रोड किनारे, चारभाठा बाईपास रोड साहू ढाबा, ढोलिया चौक साहू अंडा दुकान के पास, रामपुर भाड तालाब के पास, सुराना पेट्रोल पंप के पास, रमपुरा भाड मेनरोड के बाजू एवं अन्य जगहों में कार्रवाई कर आम जगह पर शराब सेवन कराने एवं शराब पिलाने की सुविधा उपलब्ध कराने का 75 प्रकरण में 75 आरोपियों में रामकुमार वर्मा, थानवर भारती एवं अन्य व्यक्तियों के विरूद्ध धारा 36(च) व 36(सी) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई हैं।
 


अन्य पोस्ट