बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 26 दिसंबर। अंचल के 12 गाँव, 2860 किसान,125 महिला स्व सहायता समूह और 5 सरकारी स्कूलों में आये प्रभावी परिवर्तन के कार्यक्रमों का समाज मे उल्लेख और रेखांकन आवश्यक है। बिना किसी राजनीतिक महत्वाकांक्षा के बिना हल्ला गुल्ला मचाये सिर्फ सेवा और सामाजिक परिवर्तन की आकांक्षा से किये जा रहे कार्यो की सराहना समाज के बुद्धजीवियों और सामाजिक सरोकार में लगे लोगो को मुक्त कंठ से करना चाहिए।
ऐसा कहना था ग्राम पंचायत मरतरा में स्मार्ट क्लास के उद्घाटन के लिए शासकीय मिडिल स्कूल पहुँची जिला पंचायत सदस्य प्रज्ञा निर्वाणी का। देश में 2 दशकों से बैंकिग एवं फाइनेंस की निजी क्षेत्र की सेवा प्रदाता एचडीएफसी बैंक की सीएसआर मद की क्रियान्वयन संस्थान समर्थ ट्रस्ट के समग्र ग्रामीण विकास कार्यक्रम के तहत चलने वाले विभिन्न कार्यक्रमों का जिला पंचायत सदस्य प्रज्ञा निर्वाणी ने अवलोकन करते हुए एचडीएफसी बैंक के प्रकाश बर्मन,समर्थ ट्रस्ट की डायरेक्टर गजाला पॉल,स्टेट हेड कृष्णा श्रीनिवासन,क्षेत्रीय क्रियान्वयन अधिकारी प्रभांशु सिंह,नरोत्तम टंडन और पूरे टीम को समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए कर रहे उनके संस्थान के प्रयासों और धरातल में परिलक्षित परिणामों के लिए शुभकामनाएं दी। इस दौरान मरतरा स्कूल के छोटे बच्चों ने सांस्क़ृतिक कार्यक्रम की मंचीय प्रस्तुति भी दी। बतौर अतिथि पहुचे अखिल भारतीय छत्तीसगढ़ी महासभा के संयोजक डॉ सौरभ निर्वाणी ने उपस्थित ग्रामीणों से कहा कि 114 एकड़ असिंचित कृषि जमीन को सिंचित बनाना, बोरवेल की स्थापना करना, रासायनिक खाद का उपयोग बंद कर प्राकृतिक खेती के तरीकों को अपनाने प्रोत्साहित करना, किसानों के सहयोग से पर्यवरण के सुद्धि करण के लिए 5090 पौधो का रोपण और साथ में जतन का कार्य करना ये तमाम काम हम सबको भी सार्वजनिक जीवन मे राजनीति के इतर सकारात्मक कार्य करने के लिए प्रेरित करता है।


