बेमेतरा

नेशनल हाइवे के किनारे बैठे युवक की मौत
25-Dec-2024 3:27 PM
नेशनल हाइवे के किनारे बैठे युवक की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 25 दिसंबर।
ग्राम जेवरा के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग में बैठे ही बैठे आज सुबह 38 साल के व्यक्ति की मौत हो गई। युवक की मौत का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। सडक़ किनारे बैठे युवक स्थिति को देखते हुए ग्रामीणों ने आनन-फानन में कोतवाली पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने युवक के शव का शिनाख्त कराई जिसमें मृतक की पहचान तीरथ बंजारे पिता दीनदयाल बंजारे ग्राम पंचायत बहिंगा के आश्रित गांव करही निवासी होना पाया। 

मृतक सोमवार को दोपहर तकरीबन 1- 2 बजे के बीच घर से निकला था। मंगलवार की सुबह परिवार वालो को ग्राम करही के कोटवार के माध्यम से सूचना मिली। मृतक के शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपा दिया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
 


अन्य पोस्ट