बेमेतरा

वार्डों में नहीं पहुंच रहा मीठा पानी, पेयजल बहने से वार्डवासी आक्रोशित
25-Dec-2024 3:04 PM
वार्डों में नहीं पहुंच रहा मीठा पानी, पेयजल बहने से वार्डवासी आक्रोशित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 25 दिसंबर।
पुराना बस स्टैंड के पास दूरसंचार कंपनी की लापरवाही की वजह से पाइपलाइन के डैमेज होने से रविवार रात से तीन वार्ड में मीठे पानी की सप्लाई बंद हो गई है। गत 6 माह के दौरान पुराना बस स्टैंड से सिंधौरी चौक तक अलग-अलग स्थानों पर पाइपलाइन के डैमेज होने से संबंधित वार्ड के रहवासियों को बार-बार परेशान होना पड़ा है।

बताना होगा नगर के दुर्ग रोड, सुंदर नगर व गंजपारा वार्ड में शुद्ध मीठे पानी की सप्लाई के लिए लगाई गई पाइपलाइन दूरसंचार कंपनी द्वारा केबल विस्तार के लिए की जा रही खुदाई के जद में आने की वजह से रविवार रात से क्षतिग्रस्त हो गई है। तीन दिन से मौके पर हजारों लीटर मीठा पानी बेकार सडक़ में बह रहा है। 

बताया गया कि पुराना बस स्टैंड चौक सेे सिंधौरी चौक तक बीते 6 माह के दौरान अब तक कई स्थानों पर पाइपलाइन डैमेज हो चुकी है, जिसकी वजह से बार-बार पेयजल सप्लाई प्रभावित हो रही है। दूसरी तरफ पाइपलाइन सुधारने के लिए सीसी सडक़ की खुदाई किए जाने से सडक़ की गुणवत्ता भी प्रभावित हुई है। वार्डवासियों ने बताया कि पुराना बस स्टैंड चौक पर दस मीटर के दायरे में तीन स्थानों पर पाइपलाइन के क्षतिग्रस्त होने की वजह से खुदाई की गई, जिससे सडक़ की चौड़ाई कम हो गई। 

मंडी गेट के पास, मंदिर के सामने व गश्ती चौक के पास दो स्थानों पर पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हुई है। वहीं पीएचई ऑफिस के करीब भी दो स्थानों पर इसी तरह की स्थिति है। चूंकि संधारण के लिए सडक़ काटकर खुदाई की गई, जिसकी वजह से सडक़ बदहाल हो चुकी है।

दुकानदारों ने बताया कि बार-बार इस तरह की स्थिति से सबसे अधिक नुकसान दुकान संचालक व आने-जाने वालों को होता है। कई बार पालिका को इस समस्या के निराकरण के लिए कहा गया है पर दूरसंचार कंपनी को अनुमति दिए जाने की वजह से बार-बार इस तरह की स्थिति बनती है। दुकान संचालक सौरभ शर्मा ने बताया कि कंपनी द्वारा रविवार रात में खुदाई की गई। मंगलवार तक दुरूस्त नहीं किया गया और आने वाले दो दिन तक बन पाने की उम्मीद कम है। हम दुकानदारों की इस समस्या को लेकर जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे हैं।

बताना होगा कि पूरी योजना पर पहले 18 करोड़ खर्च किए गए थे। इसके बाद 2019 के दौरान जल आवर्धन योजना में पुनरीक्षित राशि का आवंटन कराया, जिससे बेमेतरा शहर के 21 वार्डों में मीठा जल पहुंचाया जा सके। आज की तारीख में भी पूरे 21 वार्डों में मीठे जल की सप्लाई पूर्ण रूप से नहीं हो रही है। वर्तमान में लगभग शहर के 60 फीसदी भागों में मीठे जल के सप्लाई की जा रही है। उसमें भी इस तरह की समस्याए आ रही हैं। बीते 2 साल से पिकरी वार्ड की क्षतिग्रस्त पाइपलाइन सुधारी नहीं गई है। वहीं दुर्ग रोड के रहवासी इस तरह की स्थिति से परेशान हो रहे हैं।

दुर्ग रोड में सडक़ के एक हिस्से में बार-बार डैमेज होने के बाद निकाले गए मटेरियल सडक़ पर ही छोड़ देने से दुर्घटना का खतरा बना हुआ है। राहगीर राजेन्द्र वर्मा ने बताया कि वो बीते कई माह से इस तरह की स्थिति को देखते आ रहे हैं। इस रास्ते में थोड़े सी भी चूक होने पर दुर्घटना का खतरा बना रहता है।

बेमेतरा नगर पालिका के सीएमओ कोमल ठाकुर ने बताया कि खुदाई के पूर्व दूरसंचार कंपनी द्वारा अनुमति ली गई थी। पाइपलाइन क्षतिग्रस्त होने के बाद कंपनी दुरूस्त करा रही है। उन्होंने कहा कि पुराना पाइपलाइन क्षतिग्रस्त होता रहता है। इसका स्थायी निराकरण नहीं है।

पार्षद नीतू कोठारी ने बताया कि पुराना बस स्टैंड के पास पाइपलाइन क्षतिग्रस्त होने की वजह से अलग-अलग तीन वार्ड प्रभावित हुए हैं। आज करीब 500 घर व दुकान और कार्यालयों में पेयजल सप्लाई नहीं हुई है।


अन्य पोस्ट