बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 24 दिसंबर। जिले के पीजी कॉलेज व कन्या कॉलेज में नई शिक्षा नीति के तहत प्राइवेट विद्यार्थियों को क्लास आने व आंतरित परीक्षा देने, असाइनमेंट जमा करने की बाध्यता के चलते जारी सत्र में प्राइवेट परीक्षा दिलाने वालों की संख्या 30 फीसदी से अधिक घट गई है। जिले में बेरला, नवागढ़, साजा, दाढ़ी, नवागढ़, परपोडी, नांदघाट, थान खहरिया समेत 10 कॉलेज संचालित किया जा रहा है।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतगर्त महाविदयालयों में प्रवेश लेने वाले विद्यर्थियों में से स्वाध्यायी विद्यार्थी नीति 2024 भी जारी किया गया है। प्राइवेट विद्यर्थियों के लिए जारी की गई नीति के अनुसार पंजीकृत स्वाध्यायी विद्यर्थियों को दो आंतरिक मूल्याकंन परीक्षा दिलाना होगा। जिसमें प्रथम परीक्षा 1 नवबंर से 10 नवंबर एवं द्वितीय मूल्याकंन 1 दिसंबर से 10 दिसंबर तक होना था। वहीं 15 दिसंबर से 25 दिसंबर तक असाइनमेंट जमा करने की बाध्यता है। साथ ही प्रवेश सत्र के दौरान 45 घंटे का क्लास ज्वाईन करना अनिवार्य किया गया है। हालांकि इसके लिए आनलाईन क्लास लेने की व्यवस्था की गई है, जिससे प्राइवेट पढऩे वालों को लाभ हो रहा है। प्रत्येक आंतरिक परीक्षा के लिए 290 अंक निर्धारित किया गया है तथा असाईनमेंट पर 10 अंक दिया जाएगा। जिसे विश्वविद्यालय द्वारा मंगाया जा सकता है।
नियमित के साथ फार्म जमा करना होगा, इस पर ध्यान देने की जरूरत
बताया गया है कि प्राइवेट पढ़ाई करने वालों को भी नियमित विद्यर्थियों की तरह ही अपना पंजीयन निर्धारित समय पर कराना है। पूर्व की तरह प्राइवेट विद्यर्थियों के लिए जारी किए जाने वाले आवेदन की प्रक्रिया का इंतजार करने की आवश्यकता नही ंहै। इस बार नई शिक्षा नीति को प्रथम वर्ष के विद्यर्थियों के लिए प्रभावी किया गया है फिर आने वाले सत्र में द्वितीय वर्ष में प्रवेश लेने वाले फिर फाईनल ईयर में प्रवेषश लेने वालों के लिए लागू किया जाएगा।
इस बार देर से जारी हुआ आदेश
स्वाध्यायी विद्यार्थियों के लिए नीति लागू करने के लिए 30 नवंबर को उच्च शिक्षा विभाग के अपर सचिव राकेश कुमार ध्रुव जारी किया गयाष चूंकि प्रक्रिया के लिए निर्धारित किए गए नियमावली के अनुसार परीक्षा दिलाने वालों को प्रथम आंतरिक मूल्यंकन 1 नवंबर से 10 नंवबर के मध्य, वहीं द्वितीय आंतरिक मूल्याकन 1 दिसंबर से 10 दिसंबर एवं असाइनमेंट जमा करने के लिए 15 दिसंबर से 25 दिसंबर का समय निर्धारित किया गया है। चूंकि देर से आदेश जारी होने की वजह से निर्धारित समय सारणी प्रभावित होने का अंदेशा है। नई शिक्षा निति को ऑटोनामस कालेजों में पहले से ही लागू कर दिया गया है। अब पूरे प्रदेश में प्रभावी किया गया है। जारी सत्र में प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को नई शिक्षा नीति के अनुसार पढ़ाई करना पड़ रहा है। जिसका असर अब प्राइवेट पढ़ाई करने वालों की संख्या पर पड़ रहा है। हालत यह है कि पीजी कॉलेज में यूजी स्तर के क्लास में विज्ञान, कला व वाणिज्य तीनों संकाय में प्राइवेट विद्यार्थियों की संख्या में कमी आई है। जारी सत्र में बीए एक में प्रायवेट के 400 विद्यार्थी बीएससी में 450 विद्यर्थी, कामर्स के 175 विद्यार्थी समेत 1025 विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया है। इससे पूर्व पिछले सत्र में हुए वार्षिक परीक्षा में पीजी कॉलेज में तीनों संकाय में प्राइवेट के 3393 परीक्षार्थी थे। इनके अलावा शासकीय कॉलेज बेरला में 668परीक्षार्थी, कोदूराम दलित कॉलेज नवागढ़ में 1559, शासकीय कॉलेज साजा में 496, कन्या कॉलेज बेमेतरा में 209 प्राइवेट विद्यार्थियों ने परीक्षा दिलाया था।
जिले में बीते सत्र के दौरान सभी 10 कालेजों में 6346 प्राइवेट परीक्षार्थी परीक्षा में बैठे थे।
विवि के परीक्षा कार्यक्रम में हो रही देरी
जारी सत्र के दौरान हेमचंद यादव विवि द्वारा नियमित व प्राइवेट दोनों विद्यार्थियों के लिए प्रवेश व अन्य प्रक्रिया के लिए लेटलतीफी किया जा रहा है। पूर्व सत्र में परीक्षा दिलाने वाले पीजी के प्रायवेट वालों की अंक सूची बीते महिने ही मिली है। आम तौर पर जुलाई या फिर सिंतबर तक अंक सूची महाविदयालयों को भेज दिया जाता है। पर इस बार दो माह देर हुआ है। वही नंबवर माह के अंत में यूजी पीजी कक्षा के प्राइवेट परीक्षार्थियों द्वारा भरा जाने वाले फार्म की प्रक्रिया अभी प्रांरभ ही नहीं किया गया है। प्रक्रिया के देर होने की वजह से विद्यार्थी परेशान हो रहे हैं।


