बेमेतरा

जवाहर नवोदय विद्यालय प्री टेस्ट परीक्षा का वृहद आयोजन
24-Dec-2024 2:14 PM
जवाहर नवोदय विद्यालय प्री टेस्ट परीक्षा का वृहद आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 24 दिसंबर।
लक्ष्य छत्तीसगढ़ जिला इकाई बेमेतरा के द्वारा 22 दिसंबर दिन रविवार को बेमेतरा जिला में चार जगहों पर जवाहर नवोदय विद्यालय प्री टेस्ट मॉक परीक्षा का आयोजन हुआ। जिसमें शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केहका, (साजा), सेजस परपोड़ी (साजा), हाई स्कूल परसबोड (साजा), और इंडियन पब्लिक स्कूल नवागढ़ में लक्ष्य जिला अध्यक्ष डोगेंद्र वर्मा प्रधान पाठक पिपरिया एवं गुना राम चंदेल के मार्गदर्शन में हुआ। सेजेस परपोड़ी प्रभारी - हिमांचल वर्मा, कमलेश कुमार वर्मा, रोशन सिंह चंदेल, परसबोड प्रभारी कल्याण दास बंजारे एवं आशा बंजारे और भीषम वर्मा, नवागढ़ प्रभारी शेर सिंह राजपूत ( प्रधान पाठक) है। परपोड़ी में 91 बच्चे, परसबोड में 113 बच्चे, केहका में 280, नवागढ़ में 180 बच्चे कुल 664 बच्चे शामिल हुए और परीक्षा के पूर्व ओएमआर शीट कैसे भरना एवं तैयारी कैसे चल रही है इसको परखा गया। सभी परीक्षा केंद्र में बहुत ही अच्छे ढंग से परीक्षा संपन्न हुआ। इसके लिए सभी सहयोगी को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया गया। जिसमें शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केहका में साजा विकासखण्ड के अलावा पड़ोसी जिले के भी बच्चे भी सम्मिलित हुए। प्रात: 10:00 बजे से 12 तक टेस्ट परीक्षा का आयोजन हुआ। जिसमें लगभग 280 बच्चे सम्मिलित हुए। जिसमें साजा विकासखण्ड के साथ-साथ कबीरधाम जिला और खैरागढ़ जिला से बच्चे सम्मिलित हुए। 

आयोजन कर्ता में मुख्य रूप से सम्मिलित शिक्षक, विशेषर नेताम, उत्तम साहू, देवराम साहू, मुकेश वर्मा, रामदत्त साहू, मुकेश सिंह राजपूत, विशेश्वर साहू, संजय देवांगन यादव, चुरावन दास मानिकपुरी, जितेन्द्र साहू शामिल थे। साथ ही संकुल प्राचार्य केहका कमलेश गायकवाड़, सीएससी राजेश जायसवाल, प्राचार्य परसबोड़ ईश्वर लाल साहू, प्राचार्य सेजेस परपोड़ी एवं कुंभ लाल वर्मा सीएससी परपोड़ी का विशेष सहयोग रहा। अंत में सभी बच्चों को प्रधान पाठक डोगेंद्र वर्मा द्वारा बच्चों को आगामी परीक्षा के लिए शुभकामनाएं एवं आगे की पढ़ाई कैसे करें इसके बारे में बच्चों को विस्तार से बताया और अंत में सभी पालकों को अपने बच्चों को परीक्षा में सम्मिलित कराने के लिए आभार व्यक्त किया।
 


अन्य पोस्ट