बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 23 दिसंबर। ग्राम कुम्ही में बाबा गुरु घासीदास की जयंती के उपलक्ष्य में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में रात्रि प्रेम आनंद चौहान के विशेष सांस्कृतिक प्रस्तुति ने समां बांध दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा किसान नेता और सर्व हिंदू सनातन संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेश तिवारी थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए योगेश तिवारी ने कहा बाबा गुरु घासीदास ने सत्य,अहिंसा और समानता का जो संदेश दिया वह आज भी प्रासंगिक है। उनके विचार समाज को नई दिशा देने का काम करते हैं। उन्होंने समाज में शांति और भाईचारे को बढ़ावा देने की अपील करते हुए सभी ग्रामवासियों को इस आयोजन के लिए बधाई दी।
कार्यक्रम में शामिल अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी योगेश तिवारी के विचारों की सराहना की। तिवारी ने ग्रामवासियों के साथ मिलकर बाबा गुरु घासीदास के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया और इस तरह के आयोजनों को सामाजिक एकता के लिए महत्वपूर्ण बताया।
इस आयोजन में सरपंच मनीष टंडन, रोशन लाल वर्मा ,प्यारेलाल पात्रे, शीशकुमार भारती, सेर सिंह डेहरे, बलदाऊ डेहरे, राजेंद्र टंडन, सेवक दिवाकर, धन्नू दास पात्रे, मनहरण टंडन, फलदास पात्रे, अंकल्हा कुर्रे, सूरजमल पात्रे, संतोष टंडन, सुखेलाल गेंद्रे, मकसूदन डेहरे, श्यामलाल डेहरे, नारायण टंडन, रामलाल डेहरे समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। सभी ने बाबा गुरु घासीदास के जीवन और उनके आदर्शों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी।
प्रेम आनंद चौहान के सांस्कृतिक कार्यक्रम ने सभी उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। गायन, वादन और नृत्य के माध्यम से बाबा घासीदास के संदेशों को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया गया।


