बेमेतरा

दुर्घटना में घायल महिला की मौत
22-Dec-2024 3:48 PM
दुर्घटना में घायल महिला की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 22 दिसंबर।
ग्राम करचुवा में बीते 28 नवंबर को दुर्घटना में घायल महिला जानकी बाई वर्मा की मौत होने के बाद पुलिस ने शव का जिला अस्पताल में पीएम कराने के बाद परिवार वालों को सौंप दिया है। पुलिस ने दुर्घटना करने वाले बाइक चालक टिकेश्वर वर्मा के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। रिपोर्टकर्ता ने पुलिस को बयान दिया है कि घटना तारीख को बाइक चला रहे टिकेश्वर वर्मा ने 28 नवबंर को एक्सीडेंट किया गया था। इसके बाद जानकारी बाई को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। फिर निजी अस्पताल में उपचार कराया गया था। घायल महिला को 20 दिसंबर को रिलीव करा कर घर लाये थे कि बीती रात महिला की मौत हो गई। जिस पर प्रार्थी ने प्रकरण दर्ज कराया है।


अन्य पोस्ट