बेमेतरा
सादा झंडा लहरावत गगन में गाकर दी प्रस्तुति
21-Dec-2024 2:21 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
बेमेतरा, 21 दिसंबर। मानव-मानव एक समान का संदेश देने वाले संत गुरु घासीदास की जयंती शासकीय प्राथमिक शाला अकोला विकासखंड साजा की प्रधान पाठिका हिमकल्याणी सिन्हा के मार्गदर्शन में मनाई गई। कार्यक्रम में बच्चों ने पंथी नृत्य सादा झंडा लहरावत हे गगन म प्रस्तुत किया, जिसकी खूब सराहना की गई। शिक्षिका हेमलता ठाकुर ने बच्चों का सहयोग किया। शिक्षक हिरेश टंडन ने उनके जीवन परिचय से बच्चों को अवगत कराया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


