बेमेतरा

डीएलएड छात्र अध्यापकों का प्रकृति परीक्षण
21-Dec-2024 1:45 PM
डीएलएड छात्र अध्यापकों का प्रकृति परीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 21 दिसंबर। जिले के सबसे बड़े शिक्षा संस्थान डाइट बेमेतरा में डीएलएड छात्र अध्यापकों का प्रकृति परीक्षण हुआ। परीक्षण में डीएलएड प्रथम वर्ष के छात्र अध्यापक शामिल हुए। इस प्रकृति परीक्षण में छात्र अध्यापकों के साथ-साथ अकादमिक सदस्यों ने भी अपना प्रकृति परीक्षण कराया।

इस प्रकृति परीक्षण के लिए आयुष विभाग से डॉ पंकज दुबे, डॉ अविजीत झा और फार्मासिस्ट सत्यधर जांगड़े ने सभी छात्र-छात्राओं का पूर्ण प्रकृति परीक्षण किया। इस प्रकृति परीक्षण के उद्देश्य और प्रक्रिया के बारे में डॉ. पंकज दुबे ने बताया कि आयुर्वेद में वर्णित इस परीक्षण के द्वारा व्यक्ति की शारीरिक, मानसिक और प्राकृतिक संरचना को समझने में मदद मिलती है। प्रकृति परीक्षण से व्यक्ति की विशिष्ट प्रकृति जैसे वात, पित्त, और कफ का निर्धारण होता है। इसके आधार पर एक व्यक्तिगत स्वास्थ्य योजना बनाई जाती है। जिसमें आहार, बिहार, दिनचर्या और ऋतुचर्य को शामिल किया जाता है। प्रकृति परीक्षण से यह भी पता चलता है कि व्यक्ति को प्रकृति के अनुसार उसे कौन से रोग होने की संभावना अधिक है।  प्रकृति के निर्धारण से उसे समय पूर्व होने वाली बीमारियों से बचाया जा सकता है। आयुष डॉ पंकज दुबे ने बताया कि प्रकृति के निर्धारण से प्रत्येक व्यक्ति की प्रकृति के अनुसार आहार बिहार और औषधि आदि का चयन किया जाता है। आयुर्वेद प्रकृति परीक्षण केवल एक सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण ही नहीं है, बल्कि यह व्यक्ति को एक समग्र दृष्टिकोण प्रदान करता है। जो व्यक्ति को अपने शरीर को, अपने मन को, स्वस्थ रखने का एक अवसर प्रदान करता है। इस परीक्षण के लिए आयुष विभाग द्वारा 26 नवंबर से 25 दिसंबर 2024 तक पूरे देश भर में प्रकृति परीक्षण अभियान चलाया जा रहा है। 

इस परीक्षण के अंतर्गत व्यक्ति को सर्वप्रथम प्रकृति परीक्षण एप डाउनलोड करना होता है। इसके पश्चात व्यक्ति को सिटिजन के रूप में रजिस्ट्रेशन करना होता है। पंजीयन के पश्चात आयुष चिकित्सक वॉलिंटियर के रूप में आपके स्वास्थ्य का परीक्षण कर संपूर्ण जानकारी आनलाइन भरेंगे। इस दौरान आपका ब्लड प्रेशर, शुगर लेबल और वजन का भी परीक्षण करेंगे। और अंत में सबमिट करेंगे। इस परीक्षण के अंतर्गत व्यक्ति को एक ऑनलाइन डिजिटल प्रकृति सर्टिफिकेट भी प्राप्त होता है।


अन्य पोस्ट