बेमेतरा

गुरु घासीदास का संदेश आज भी प्रासंगिक-योगेश
20-Dec-2024 3:03 PM
गुरु घासीदास का संदेश आज भी प्रासंगिक-योगेश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 20 दिसंबर। जिले में संत गुरु बाबा घासीदास की जयंती का आयोजन जैतखाम धर्मस्थल, मोहभट्टा रोड पर किया गया।

इस अवसर पर किसान नेता योगेश तिवारी विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने गुरु बाबा घासीदास के जीवन और उनके द्वारा दिए गए संदेशों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, गुरु बाबा घासीदास ने हमेशा समानता और मानवता का संदेश दिया। उनके बताए मार्ग पर चलकर समाज में सकारात्मक बदलाव लाया जा सकता है। समारोह में जैतखाम की पूजा-अर्चना और शोभायात्रा का आयोजन किया गया। इसके साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों और सत्संग के माध्यम से संत घासीदास के आदर्शों को प्रस्तुत किया गया।

इस अवसर पर राजेश नौरंगे, पीयूष शर्मा, राजेश मारकंडे, आरके भारद्वाज, पीआर पात्रे, गणेश दास कुर्रे, हेम सिंह बारले, बर्मन, सतीश राय और मंशाराम आदि उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट