बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 20 दिसंबर। सामुदायिक पुलिसिंग के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस चौकी संबलपुर प्रभारी सउनि रेशमलाल भास्कर, प्रधान आरक्षक राजेश राजपूत, आरक्षक धनंजय सिंह राजपूत आदि ने ग्राम संबलपुर साप्ताहिक बजार में आसपास के ग्रामीण अंचल से आए ग्रामवासियों को नशा मुक्ति, सायबर फ्रॉड, फर्जी कॉल, यातायात नियमों व अन्य अपराधों के संबंध में जागरूक किया।
नशा मुक्ति को लेकर बताया कि नशा शारीरिक समस्याओं के साथ ही आर्थिक और सामाजिक स्तर पर भी नुकसान का कारण बनता है। साइबर अपराध व फर्जीकॉल ठगी के संबंध में बताते हुए अन्य कानूनी जानकारियां दी गई। बालिकाओं व महिलाओ पर हो रहे अपराध एवं मोबाइल से संबंधित होने वाले अपराध एवं उनके रोकथाम तथा महिलाओं व बालिकाओ पर हो रहे लैंगिक शोषण के बचाव एवं कारण तथा सायबर अपराधों से बचाव के लिए महत्वपूर्ण जानकारी साझा की गई।
रकम डबल के नाम पर 33 लाख की ठगी
पुलिस द्वारा जारी सत्र के दौरान परपोड़ी निवासी मणि देवांगन साकिन परपोड़ी को आरोपी मोबाइल धारक ने फोन कर ट्रेडिंग एप में पैसा जमा करने पर दोगुना होने का लालच देकर वाट्सअप ग्रुप में चेटिंग के माध्यम से ट्रेडिंग एप का लिंक भेजकर इंस्टॉल करवाकर किश्तों-किश्तों में कुल 33 लाख रुपए विभिन्न खातों में ट्रांसफर करवा लिए। प्रार्थी एवं इसके साथी के साथ धोखाधड़ी हुई थी।
शिकायत पर पुलिस ने धारा 420 पंजीबद्ध कर सहयोगी आरोपी मोबाइल धारक विकास वर्मा पिता राजाराम वर्मा निवासी मुजफ्फर नगर काकोरी थाना कारोरी जिला लखनऊ यूपी को पकड़ा गया। पकड़े गए आरोपी के पास से 9 एटीएम कार्ड, 9 सिम, 2 स्क्रीन टच मोबाइल जब्त किया गया। प्रकरण में फरार मुख्य आरोपी की तलाश की जा रही है।


