बेमेतरा

दलदल में फंसा ट्रक, 40 से अधिक मवेशियों के साथ 2 गिरफ्तार
19-Dec-2024 3:03 PM
दलदल में फंसा ट्रक, 40 से अधिक मवेशियों के साथ 2 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 19 दिसंबर।
सिटी कोतवाली के देवरबीजा पुलिस चौकी इलाके के ग्राम कंदई में बीती रात एक गौ-तस्करी का मामला सामने आया, जिसमें ग्रामीणों ने गौ-तस्करी करते वाहन को पकड़ा। वाहन में 40 मवेशी भरे हुए थे, जिसमें 6 की मौत हो गई। वहीं दो मवेशी घायल हालत में मिले हैं। पुलिस मामले पर कार्रवाई कर रही है। दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की जा रही है।

जानकारी के अनुसार मामला बीती रात मंगलवार का है, जहां ग्राम कंदई-मोतेसरा मार्ग पर दो लोग ट्रक में भरकर करीब 45-50 मवेशियों को ले जा रहे थे। इसी बीच गाड़ी रास्ते में कीचड़ में फंस गई, जिसके बाद गौ तस्कर वाहन को घटनास्थल पर छोडक़र फरार हो गए। वहीं अगले दिन सुबह जेसीबी दलदल में फंसे ट्रक को निकालने पहुंचा, जहां पर मौके और ग्रामीणों की उपस्थिति देखकर गौ-तस्कर भाग खड़े हुए। इसी बीच ग्रामीणों ने पाया कि ट्रक में तकरीबन 45 से 50 मवेशी बैठे थे, जिसमें से 6 मवेशियों की दम घुटने से मौत भी हो गई थी। इस घटना के बाद ग्रामीणों ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर आक्रोशित नजर आए। वहीं मामले की सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने पहले मवेशियों को ट्रक खाली करवाकर गांव में छुड़वाया। वहीं मामले की खोजबीन शुरू की, जिसमें पुलिस के हाथों दो आरोपी पकड़े गए, जिनसे फिलहाल पूछताछ कर कार्रवाई की जाएगी।

पहले दलदल से निकालने बुलाया फिर भाग निकले 
जेसीबी चालक ने बताया कि बुधवार की सुबह उनको धान से भरे ट्रक को दलदल से निकालने के बुलाया गया। फिर अचानक रास्ते से ही दोनों आरोपी भाग निकले। तब ग्रामीणों ने मामले का खुलासा किया। इस दौरान क्षेत्र के ग्रामीण कुश कश्यप, गुड्डा पटेल, नरेश पटेल, अजय पटेल, अभय विश्वकर्मा, हरिश चौहान मौजूद रहे। मृत 6 मवेशियों का पोस्टमार्टम कराकर अंतिम संस्कार किया गया। वहीं मामले में देवरबीजा पुलिस चौकी प्रभारी एएसआई संतोष कुमार ध्रुवे ने बताया कि पुलिस कार्रवाई करते हुए दो लोगों से पूछताछ कर रही है।


अन्य पोस्ट