बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 18 दिसंबर। अपर कलेक्टर प्रकाश कुमार भारद्वाज की उपस्थिति में मंगलवार को जनदर्शन का आयोजन किया गया। जनदर्शन में विभिन्न शिकायत एवं समस्याओं से संबंधित 32 आवेदन प्राप्त हुए। कुछ आवेदनों का फौरी तौर पर निराकरण किया गया। वहीं कुछ आवेदनों को संबंधित विभाग में निराकरण के लिए प्रेषित किया गया।
तहसील बेमेतरा के ग्राम नवागांव निवासी मालती ने महतारी वंदन योजना के तहत राशि प्राप्त नही होने के संबंध में आवेदन दिया। तहसील थानखम्हरिया के ग्राम साजन निवासी महेंद्र पटेल ने हाई टेंशन बिजली लाइन के चपेट में आने से मौत हो जाने के बाद आर्थिक सहायता राशि दिलाने, निराश्रित पेंशन दिलाने, प्रधानमंत्री आवास दिलाने, कटा हुआ रकबा जोडऩे, खाद गड्ढा हटाने, आम रास्ता खुलवाने, वृद्धा पेंशन व दिव्यांग पेंशन दिलाने के भी आवेदन मिले। अपर कलेक्टर ने ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनके निराकरण के लिए ग्रामीणों को आश्वासन दिलाया।


